Final Quality Check for Kumbh Mela Works Before Payment Commissioner Forms Committee महाकुम्भ के 103 कार्यों पर मंडलायुक्त ने बैठाई जांच, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFinal Quality Check for Kumbh Mela Works Before Payment Commissioner Forms Committee

महाकुम्भ के 103 कार्यों पर मंडलायुक्त ने बैठाई जांच

Prayagraj News - महाकुम्भ के कार्यों का अंतिम भुगतान करने से पहले गुणवत्ता की जांच की जाएगी। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने 103 कार्यों की जांच के लिए कमेटी गठित की है। इसमें 59 पीडीए कार्य और 44 नगर निगम कार्य शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 22 April 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ के 103 कार्यों पर मंडलायुक्त ने बैठाई जांच

महाकुम्भ के कार्यों की अंतिम भुगतान से पहले जांच की जाएगी। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सभी कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। इसमें कुल 103 काम शामिल हैं। गांधी सभागार में हुई बैठक में पीडीए और नगर निगम के कार्यों के भौतिक सत्यापन की बात कही गई है। इसमें पीडीए के 59 कार्यों की जांच के लिए अलग-अलग विभागो की 12 टीम गठित की गई है,‚ जिसमें 12 अधिशासी अभियंता व 25 सहायक अभियंता शामिल किए गए हैं। नगर निगम की ओर से कराए गए 44 कार्यों की जांच के लिए कुल नौ टीमों का गठन किया गया है। इसमें नौ अधिशासी अभियंता और 18 सहायक अभियंता शामिल हैं। मंडलायुक्त ने गठित की गई कमेटी को 10 मई तक अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत का कहना है कि इसमें अधिकांश सड़कों को शामिल किया गया है। महाकुम्भ के दौरान इन सड़कों का निर्माण कराया गया था। जिसके बाद इसकी गुणवत्ता की जांच बेहद जरूरी है। प्रत्येक पीडीए के काम की जांच पीडब्ल्यूडी या नगर निगम या फिर किसी अन्य विभाग से कराई जाएगी। वहीं, नगर निगम की ओर से कराए गए काम की जांच पीडीए, पीडब्ल्यूडी या किसी अन्य विभाग को सौंपी गई है। इस दौरान पीडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त, पीडीए सचिव आदि मौजूद रहे।

तमाम जगह धंस गई हैं सड़कें

बैठक में मंडलायुक्त ने गंभीर रुख अख्तियार किया। शहर में तमाम जगह धंसी सड़कों पर उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई और कहा कि अगर जांच में गुणवत्ता से समझौता पाया गया तो कार्यदायी एजेंसी का भुगतान तो रोका ही जाएगा। अफसरों पर भी कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।