अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद हेतु चार तथा महामंत्री पद हेतु तीन प्रत्याशी मैदान में
Fatehpur News - फतेहपुर में अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार तथा महामंत्री पद के लिए तीन नामांकन हुए हैं। अन्य सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन किए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच में सब कुछ सही पाया गया...

फतेहपुर, संवाददाता अधिवक्ता संघ तहसील बिंदकी के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल चार तथा महामंत्री पद के लिए कुल तीन नामांकन किए गए इसके अलावा सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन किए गए नामांकन पत्रों की जांच में सब कुछ सही पाया गया और किसी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया तो अध्यक्ष तथा महामंत्री को छोड़कर बाकी सभी पदों के लिए निर्विरोध होना लगभग तय हो गया है
बिंदकी तहसील परिसर में अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा रमाशंकर शुक्ल अश्विनी मिश्र तथा कल्याण सिंह यादव कुल चार लोगों ने अपना नामांकन किया। इसी प्रकार महामंत्री पद के लिए सुनील कुमार तिवारी राकेश सोनकर तथा लक्ष्मी सिंह गौतम ने नामांकन किया इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रेम बाबू ओमर, उपाध्यक्ष पद के लिए लोकेंद्र पाल सिंह सचिव प्रशासन के लिए महेंद्र कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए देश नारायण, प्रकाशन हेतु अरुण बाजपेई कोषाध्यक्ष के लिए लक्ष्मी नारायण के अलावा वरिष्ठ सदस्य कनिष्ठ सदस्य पद के लिए नामांकन किए गए। चुनाव अधिकारियों एडवोकेट आनंद शंकर वर्मा बीरबल यादव सुरेश चंद्र तिवारी श्री राम बाबा सोनकर भारत सिंह तथा मोहम्मद हारुन खां ने बताया कि अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए 21 व 22 अप्रैल को नामांकन हुए हैं 23 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की वापसी का दिन है इसके बाद 5 मई को मतदान होगा जिसमें कुल 236 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। और उसी दिन 5 मई को ही शाम तक मतगणना होकर परिणाम सामने आ जाएंगे। बताते चलें कि अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में तेजी से डटे हुए हैं। जीत किसकी होगी यह तो आने वाला समय बताएगा। बताते चले की अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा बाकी सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन किए गए हैं यदि नामांकन पत्रों की जात में सब कुछ सही पाया गया और किसी ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया तो अध्यक्ष और महामंत्री को छोड़कर बाकी सभी पदों के लिए निर्विरोध होना तय हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।