Lucknow Development Authority to Redevelop Six Complexes and Buildings एलडीए अपने छह काम्प्लेक्स व मार्केट का री-डेवलपमेंट करेगा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Development Authority to Redevelop Six Complexes and Buildings

एलडीए अपने छह काम्प्लेक्स व मार्केट का री-डेवलपमेंट करेगा

Lucknow News - लखनऊ विकास प्राधिकरण छह काम्प्लेक्स और भवनों का री डेवलपमेंट करेगा। इसमें कुछ भवनों को तोड़कर नया बनाया जाएगा और कुछ का नया सिरे से विकास किया जाएगा। यह कार्य पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
एलडीए अपने छह काम्प्लेक्स व मार्केट का री-डेवलपमेंट करेगा

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने छह काम्प्लेक्स व बिल्डिंग का री डेवलपमेंट करेगा। इनमें से कुछ बिल्डिंग को तोड़कर दोबारा बनाया जाएगा तो कुछ को नए सिरे से विकसित किया जाएगा। इन संपत्तियों में नंदा खेड़ा काम्प्लेक्स, कामर्शियल काम्प्लेक्स सेक्टर जी अलीगंज, कपूरथला काम्प्लेक्स नगर निगम पुराना कार्यालय, कैलाश कुंज काम्प्लेक्स लाटरी हाउस, ईडब्ल्यूएस भवन सेक्टर जी कानपुर रोड तथा नेहरू एन्क्लेव कामर्शियल काम्प्लेक्स शामिल हैं। इनका एफएआर बढ़ाया जाएगा। नए सिरे से बनाने से यह अत्यधिक उपयोगी होगा। इन्हें दोबारा पीपीपी माडल पर विकसित किया जाएगा।

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने कहा कि छह काम्प्लेक्स व भवनों के री डेवलपमेंट की योजना तैयार हो गई है। इसमें जिन लोगों को नियमानुसार दुकानें व मकान आवंटित किए गए हैं उन्हें समायोजित किया जाएगा। उनको उसी में मकान दुकान दी जाएगी। जिन्होंने अवैध कब्जे किए है उन्हें हटाया जाएगा। रि डेवलपमेंट से प्राधिकरण को काफी आय होगी साथ ही लोगों की भी आवास की जरूरतें पूरी होंगी। इनमें दुकानों के साथ फ्लैट भी बनेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।