Forest Department Takes Action Against Illegal Tree Cutting in Gurugram गलत तरीके से पेड़ काटने वालों तीन लोगों पर जुर्माना, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsForest Department Takes Action Against Illegal Tree Cutting in Gurugram

गलत तरीके से पेड़ काटने वालों तीन लोगों पर जुर्माना

असर: गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गलत तरीके से अनुमति लेकर आठ से अधिक पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। वन विभाग ने तीन लोगो

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 22 April 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
गलत तरीके से पेड़ काटने वालों तीन लोगों पर जुर्माना

गुरुग्राम। गलत तरीके से अनुमति लेकर आठ से अधिक पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। वन विभाग ने तीन लोगों का चालान कर दिया है। अब नियमों के अनुसार इन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। वन विभाग के रेंज अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि गांव चक्करपुर और सिकंदरपुर में विभाग से अनुमति लेकर गलत पेड़ों का काटने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलते ही टीम ने मौके का मुआयना किया। टीम ने पाया कि मकान मालिकों ने जहां पेड़ काटने की अनुमति ली थी उन पेड़ों की बजाय अन्य पेड़ों को काट दिया। इसके अलावा एक मकान मालिक ने पेड़ों की छंगाई अनुमति ली थी, लेकिन इसके बाद भी उसने पूरे पेड़ को ही काट दिया। ऐसे में सभी खिलाफ वन विभाग के एक्ट के अनुसार तीन लोगों का चालान कर दिया है। अब नियमों के अनुसार उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। अगर वह जुर्माने की अदाएगी नहीं करते हैं तो फिर मामला दर्ज करके अदालत में भेजा जाएगा। बता दें कि गांव चक्करपुर और सिकंदरपुर में गलत तरीके से पेड़ काटने की अनुमति लेकर हरे-भरे पेड़ों को काटने का मामला सामने आया था। इसको लेकर आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने 12 अप्रैल और 15 अप्रैल को अलग-अलग शीर्षक के साथ खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर पर संज्ञान लेते हुए वन विभाग ने लापरवाही बरतने वाले और हरे-पेड़ों को काटने वाले लोगों के खिलाफ चालान कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।