Tragic Accident 12-Year-Old Boy Killed by Tractor in Narakatiaganj नरकटियागंज में ट्रैक्टर से कुचलकर छात्र की मौत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Accident 12-Year-Old Boy Killed by Tractor in Narakatiaganj

नरकटियागंज में ट्रैक्टर से कुचलकर छात्र की मौत

नरकटियागंज के पचमवा चौक पर मंगलवार सुबह एक ईंट लदे ट्रैक्टर ने 12 वर्षीय राकेश कुमार को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों को पकड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 22 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
नरकटियागंज में ट्रैक्टर से कुचलकर छात्र की मौत

नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नरकटियागंज के पचमवा चौक पर मंगलवार सुबह ईंट लदे ट्रैक्टर ने फुलवरिया के रामजी चौधरी के पुत्र राकेश कुमार उर्फ भुअर (12) को कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों को पकड़ लिया। दोनों की जमकर धुनाई करने के बाद एक कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद लोगों ने बांस-बल्ले व लकड़ी रखकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस बंधक बने यूपी के संबल जिले के खैरपुर गांव के रेहान खान व डेडौली थाने के मुबारकपुर के दालिब खान को मुक्त कराया। दोनों को पुलिस जीप में ले जाने लगी तो ग्रामीणों फिर से उन्हें पुलिस से छुड़ाकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पुलिस के समझाने पर दोनों को लोगों ने छोड़ दिया, लेकिन ट्रैक्टर को रोक लिया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लोगों को समझाकर जाम खत्म करा दिया गया। गिरफ्तार दोनों लोग खुद को खलासी बता रहे हैं और चालक के भाग निकलने की बात कह रहे हैं। हालांकि उनका बयान संदेहास्पद लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फुलवरिया स्थित घर से मंगलवार सुबह राकेश साइकिल से बैरिया स्थित स्कूल के लिए निकला। रास्ते में वह पंचमवा चौक पर रुककर कॉपी खरीदा। यहां से फिर साइकिल से स्कूल जाने लगा। इसी दौरान तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर ने उसे बुरी तरह कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से लोग आक्रोशित हो गये। ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों को पकड़ लिया। जमकर धुनाई करने के बाद एक कमरे में बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ट्रैक्टर जब्त करने व शव को कब्जे में लेने की कोशिश की। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर जब्त करने व शव को उठाने से पुलिस को रोक दिया। बाद में पहुंचे थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाया और दोनों बंधक को मुक्त कराया। पुलिस दोनों को जीप तक ले जाने के लिए आगे बढ़ी लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें छुड़ा लिया। दोनों को फिर से कमरे में बंद कर दिया। थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाया तो लोगों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उन्हें थाने भेज दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।