बच्चों के पोषण में सुधार लाने की दी जानकारी
सरैया के प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पोषण पखवाड़ा के तहत बैठक आयोजित की गई। इसमें गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने पर चर्चा...

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पोषण पखवाड़ा के तहत पारू व सरैया स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें दोनों प्रखंड के बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका-सहायिका ने भाग लिया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों एवं 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए समुदाय स्तर पर व्यवहार परिवर्तन में अपेक्षित सुधार लाने की विस्तृत जानकारी दी गई।
पोषण जागरूकता के साथ चमकी को धमकी विषय पर भी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ लेकर जागरूक फैलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरैया सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने किया। मौके पर बीडीओ सरैया डॉ. भृगुनाथ सिंह, पारू बीडीओ अजित कुमार सिंह, पारू सीडीपीओ रजनी कुमारी, एमओ राकेश रंजन, राम सुजीत, राजबल्लभ कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।