डीएम के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान
अरवल, निज प्रतिनिधि। जिलाधिकारी के द्वारा स्वच्छता एवं जल संचयन हेतु सभी नागरिकों को संदेश देकर जन जागरूकता फैलाया गया।

अरवल, निज प्रतिनिधि। अरवल डीएम कुमार गौरव के नेतृत्व में व्यापार मंडल से भगत सिंह चौक तक सड़क की पूर्ण सफाई करते हुए श्रमदान किया गया। भगत सिंह चौक पर अवस्थित बालिका विद्यालय में सभी छात्राओं, पदाधिकारीगण, एवं शिक्षकगण को स्वच्छता शपथ एवं जल शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी के द्वारा स्वच्छता एवं जल संचयन हेतु सभी नागरिकों को संदेश देकर जन जागरूकता फैलाया गया।जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए संदेश को छात्राओं के बीच एक पत्र अभिभावक के नाम प्रतियोगिता आयोजित करते हुए छात्राओं का भावनात्मक अपील उनके अभिभावकों तक पहुंचाया गया। इस मौके पर भू अर्जन पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी एवं नगर परिषद के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। फोटो- 22 अप्रैल अरवल- 01 कैप्शन- अरवल में स्वच्छता को लेकर सफाई करते डीएम कुमार गौरव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।