National President Launches Membership Campaign via Rath to Expose Bihar Government s Failures सरकार की काली करतूत को उजागर करने गांव-गांव पहुंच रही जनभावना रथ, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsNational President Launches Membership Campaign via Rath to Expose Bihar Government s Failures

सरकार की काली करतूत को उजागर करने गांव-गांव पहुंच रही जनभावना रथ

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, रथ के माध्यम से सरकार के काली कारनामों को किया जा रहा उजागर, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के सदस्यता रथ जहानाबाद पहुंचा। राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने पार्टी रथ को कई गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 22 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
सरकार की काली करतूत को उजागर करने गांव-गांव पहुंच रही जनभावना रथ

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, रथ के माध्यम से सरकार के काली कारनामों को किया जा रहा उजागर जनभावना पाटी की मजबूती के लिए चलाया गया सदस्यता अभियान जहानाबाद, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के सदस्यता रथ जहानाबाद पहुंचा। राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने पार्टी रथ को कई गांव से होकर जिले के जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, अतरी इत्यादि विधानसभा के विभिन्न जगहों पर पहुंचे। उन्होंने रथ के माध्यम से अपनी पार्टी सदस्य भी बनाए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन के बिहार सरकार के काली करतूतो को जनता के सामने उजागर किया है। सहनी ने कहा कि बिहार सरकार जनता का दोहन और शोषण करने का काम कर रही है। इसलिए आने वाले विधानसभा 2025 में इस निकम्मी सरकार को उखार फेंकना है। अगर राजपा की सरकार बनती है तो पूरे बिहार में चौमूखी विकास करेंगे। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह ने कहा है कि हमारी पार्टी कि सरकार बनती है तो उपेंद्र सहनी को मुख्यमंत्री बना राज्य का विकास किया जाएगा। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानिकचंद सहनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा युवा प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी, अशोक पासवान, उमेश महतो निषाद, संजय यादव इत्यादि लोगों ने इस प्रस्ताव को समर्थन किया। फोटो- 22 अप्रैल जेहाना- 20 कैप्शन- शहर में राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के रथ के साथ लोगों को जागरूक करते नेता व कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।