स्पिरिट कारोबारी के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई
पैनल के लिए रोबारी दीपक चौधरी के घर की कुर्की-जब्ती की। पुलिस की मानें तो वह अवैध स्पिरिट व अवैध शराब के कांड में काफी दिनों से फरार है। पुलिस ने दावा किया कि कुर्की-जब्ती की कार्रवाई से पूर्व दीपक...

लहलादपुर,एक संवाददाता। जनता बाजार थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार के नेतृत्व में पुरुषोत्तिमपुर गांव निवासी व स्पिरिट कारोबारी दीपक चौधरी के घर की कुर्की-जब्ती की। पुलिस की मानें तो वह अवैध स्पिरिट व अवैध शराब के कांड में काफी दिनों से फरार है। पुलिस ने दावा किया कि कुर्की-जब्ती की कार्रवाई से पूर्व दीपक चौधरी के मकान पर नोटिस चस्पा कर उसे आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया था। तय समय के भीतर अभियुक्त ने आत्मसमर्पण नहीं किया। नतीजा यह हुआ कि पुलिस ने उसके मकान का कुर्की-जब्ती कर दिया। विदित हो कि कुछ माह पहले मशरक व भगवानपुर थाना क्षेत्र में कई लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई थी तब जहरीली शराब कांड में दीपक की भी संलिप्तता बताई गयी थी। आपका शहर आपकी बात आयोजित कार्यक्रम स्थगित छपरा, एक संवाददाता। आपका शहर आपकी बात आयोजित कार्यक्रम पोप फ्रांसिस के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया। मालूम हो शहर के वार्ड नंबर 1 में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विभागीय मंत्री व विभागीय पदाधिकारियों को भी लाइव प्रोग्राम से जुड़ना था। इसके लिए नगर निगम ने पूरी तरह से व्यवस्था किया था। यहां तक की काफी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता के लिए मोहल्ला सभा का आयोजन स्थगित हो जाने से स्थानीय लोग थोड़ी देर के लिए उदासीन रहे। डोरीगंज में तीन जुआरी गिरफ्तार, 13000 रुपये जब्त डोरीगंज। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाघ मारवा गाछी से ऑनलाइन लॉटरी व जुआ खेलने- खेलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से बारह हजार एक सौ तीस रुपया,दो मोबाइल,तीन कापी और एक कैलकुलेटर को भी जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि जुआ और लॉटरी के खेल होने की सूचना पर पी एस आई धीरेन्द्र कुमार व एक एस आई अमित कुमार ने दल बल के साथ बाघ मारवा गाछी में छापेमारी कर तीन धंधेबाज चिरांद निवासी ललन महतो , भैरोपुर निवासी चंद्रमा महतो और मदन महतो को गिरफ्तार कर लिया। सभी धंधेबाजों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कांग्रेस भवन में आंबेडकर जयंती सह भीम संवाद कल छपरा, एक संवाददाता। सारण जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस भवन में 24 अप्रैल को बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर की जयन्ती सह भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में सिद्धार्थ क्षत्रिय उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम की जानकारी जिला अध्यक्ष बच्चा प्रसाद वीरू के हवाले से प्रवक्ता डॉ शंकर चौधरी ने दी। शौर्य दिवस के रूप में मनेगी बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर में आगामी 24 अप्रैल को 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव को शौर्य दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुण्यतिथि समारोह दाउदपुर बस पड़ाव के समीप बाबू वीर कुंवर सिंह चौक परिसर में आयोजित की जाएगी। जानकारी समाजसेवी रणविजय सिंह उर्फ धड़ाका सिंह एवं दयानंद सिंह ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।