दारुल उलूम में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगी पाबंदी, नया सत्र शुरू होने से पहले एडवाइजरी जारी
दारुल उलूम देवबंद का नया शिक्षण सत्र प्रारंभ होने से पहले एक बार फिर छात्रों को हिदायतें दी गई हैं। नए सत्र से मल्टीमीडिया एवं एंड्रायड मोबाइल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंगलवार को संस्था ने नोटिस बोर्ड पर यह आदेश चस्पा किया।

दारुल उलूम देवबंद का नया शिक्षण सत्र प्रारंभ होने से पूर्व एक बार फिर तलबा (छात्र) को हिदायतें जारी की गई हैं। नए सत्र से मल्टीमीडिया एवं एंड्रायड मोबाइल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंगलवार को संस्था ने नोटिस बोर्ड पर यह आदेश चस्पा कर मल्टीमीडिया फोन चलाने पर निलंबन की चेतावनी दी है।
दारुल उलूम के दारुल इकामा (छात्रावास) प्रभारी मौलाना अशरफ अब्बास की ओर से जारी नोटिस में तलबा को एंड्रायड फोन का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया गया है। इस तरह का नोटिस पिछले दो-तीन वर्षो से हर बार नया शैक्षिक सत्र प्रारंभ होने से पूर्व जारी किया जाता है। इस बार ईद के बाद एंट्रेस देने आए तलबा को अन्य गाइडलाइन के साथ ही हिदायत जारी की गई थी। नोटिस में कहा गया था कि यदि वह संस्था में तालीम हासिल करना चाहते हैं तो उन्हें प्रबंध तंत्र के अनुशासन का पालन करना होगा।
नोटिस के अनुसार यदि कोई तालिबेइल्म नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं उसके खिलाफ निलंबन की भी कार्रवाई की जा सकती है। नोटिस में कहा गया है कि यदि किसी तलबा को मोबाइल की आवश्यकता है तो वह प्रबंधतंत्र से इजाजत लेकर बेसिक फोन का प्रयोग कर सकता है लेकिन बिना इजाजत प्रयोग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्रावास प्रभारी मौलाना अशरफ अब्बास के मुताबिक प्रबंध तंत्र ने यह निर्णय तलबा को अपना ध्यान पूरी तरह पढ़ाई पर केंद्रित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
डॉक्यूमेंट्स पूरा होने के बाद ही छात्रों को मिलेगा एडमिशन
दारुल उलूम प्रबंधतंत्र ने बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी नए सत्र में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले तलबाके लिए के लिए नियमों को सख्त करते हुए कई बदलाव किए हैं। नवप्रवेशित तलबा को अब सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। इतना ही नहीं तलबा के दस्तावेजों का स्थानीय खुफिया विभाग से भी सत्यापन भी कराया जाएगा। दारुल उलूम और वक्फ दारुल उलूम ने नवप्रवेशित तलबा के प्रवेश नियमों को इस बार और सख्त कर दिया है।