Inspection of Community Health Center by Regional Health Director Raises Concerns अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार कार्य के मानक की जांच, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsInspection of Community Health Center by Regional Health Director Raises Concerns

अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार कार्य के मानक की जांच

क्षेत्रीय उपस्वास्थ्य निदेशक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई, प्रसव के बाद महिलाओं के लिए रसोई और अन्य संसाधनों की जांच की। मरीजों को दी जाने वाली दवाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 22 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल भवन के जीर्णोद्धार कार्य के मानक की जांच

क्षेत्रीय उपस्वास्थ्य निदेशक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण परसा, एक संवाददाता। क्षेत्रीय उपस्वास्थ्य निदेशक ने मंगलवार की दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य का निरीक्षण किया। जांच टीम में शामिल पांच सदस्यों ने अस्पताल की साफ-सफाई,व एनजीओ के द्वारा प्रसव के बाद महिलाओं के लिए दी जाने वाली रसोई व अन्य संसाधनों में बिजली,पानी की उपलब्धता सहित कई अन्य की जांच बिंदुवार की। अस्पताल भवन में पूर्व में कराए गए जीर्णोद्धार कार्य के मानक की भी जांच की गई। जांच के क्रम में टीम के सदस्यों ने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली दवा की उपलब्धता व रोस्टर अनुसार ओपीडी में डॉक्टर की मौजूदगी की भी जांच की गई। जांच के दौरान डॉ. दयाशंकर व डॉ.रिद्धि उपस्थित मिले। अस्पताल में चल रहे निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में भी हड़कंप मचा रहा व सभी अपनी-अपनी पंजियों व फाइलों को दुरुस्त करने में भी जुटे रहे। मालूम हो कि स्थानीय विधायक छोटेलाल राय ने विधानसभा में प्रश्न कल के दौरान सामुदायिक अस्पताल परसा की साफ-सफाई व पूर्व में कराए गए अस्पताल के जीर्णोद्धार कार्य नियमानुकल नहीं कराए जाने व एनजीओ के तहत वहां प्रसूतियों के लिए संचालित रसोई की व्यवस्था व जेनरेटर से सप्लाई होने वाली बिजली व अन्य संसाधनों से संबंधित शिकायतों को सदन में उठाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।