मोदी सरकार के शासनकाल में गरीबों का नहीं होने वाला है भला
जहानाबाद, नगर संवाददाता।वही हुलासगंज में घोसी विधायक रामबली सिंह यादव समेत अन्य नेता स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।

जहानाबाद, नगर संवाददाता। भाकपा माले जिला कार्यालय सहित जिले के विभिन्न लोकल ब्रांच एवं प्रखंडों में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। माले कार्यालय में जिला सचिव रामाधार सिंह, श्रीनिवास शर्मा, शिव शंकर प्रसाद, मुकेश पासवान, गरीबन दास और राम उदय कुमार के नेतृत्व में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। वही हुलासगंज में घोसी विधायक रामबली सिंह यादव समेत अन्य नेता स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी जगहों पर पार्टी का झंडा फहराया गया। तत्पश्चात शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही चारू मजूमदार सहित लेनिन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर नेताओ ने कहा कि तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार ने फासीवादी हमलो को और तेज कर दिया है। मोदी सरकार में गरीबों का भला होने वाला नहीं है। इस सरकार ने वक्फ संशोधन कानून और यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे कानून को पारित कर लिया है जो सीधे मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हैं। आगे नेताओं ने कहा कि वापस लिए गए कॉर्पोरेट परस्त कृषि कानून को अब पीछे के दरवाजे से नई कृषि विपणन नीति के नाम पर फिर से लागू करने की कोशिश की जा रही है। मौजूद सभी श्रम कानून को चार लेबर कोड से बदलने की तैयारी है जो भारत के मेहनतकश तबके के संघर्षों से हासिल अधिकारों को समाप्त कर देंगे। आगे नेताओं ने कहा कि सूचना का अधिकार कानून में ऐसे बदलाव किए जा रहे हैं जिससे नागरिकों का पारदर्शिता और जवाब देही मांगने का हक छीना जा सके। ताकि सरकार को मनमानी भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग की खुली छूट मिल सके। इस अवसर पर नेताओं ने साम्राज्यवाद की पराजय और समाजवाद की स्थापना के आह्वान को पूरा करने का संकल्प दोहराया। फोटो- 22 अप्रैल जेहाना- 08 कैप्शन- शहर स्थित पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस के मौके पर उपस्थित भाकपा-माले नेता व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।