बाल्टी भर पानी के लिए करना पड़ रहा इंतजार
Gangapar News - जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, ग्राम पंचायत पिपरांव में पेयजल की समस्या गंभीर होती जा रही है। 10 से 15 वर्ष पहले करोड़ों की लागत से बनी पेयजल सप्लाई टंकी अब अनुपयोगी हो गई है। ग्रामीणों को पानी के लिए...
जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ रही है वैसे-वैसे पेयजल की समस्या ने गंभीर रूप लेना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत पिपरांव के लोगों को पाने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पेयजल सप्लाई टंकी आज से 10 से 15 वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से बनी पर उपेक्षा के शिकार हो गई है। जनता में पानी पहुंचाने के उद्देश्य से टंकी शासन द्वारा बनवायी गयी थी। आज टंकी ग्रामीणों अनुपयोगी साबित हो रही है। कचरा चौराहा गांव निवासी विनोद ने बताया कि आसपास के लगे इंडिया मार्का हैंडपंप पानी उगलना बंद कर दिए और गांव में बनी पेयजल सप्लाई टंकी से सप्लाई नहीं हो रही है जिसके चलते पेयजल की समस्या और गंभीर हो गई है। गांव में निजी सबमर्सिबल के पास ग्रामीणों को पानी के लिए अपने नंबर का इंतजार करना पड़ रहा है। इस गांव के पहाड़ी क्षेत्र से जुटे होने के चलते फरवरी माह से ही पेयजल की समस्या अपना रूप दिखाना शुरू कर देती है। इस समय तो अप्रैल माह का लास्ट दौर चल रहा है और अभी मई और जून की गर्मी बाकी है। जब अभी से किल्लत होना शुरू हो गयी है तो आने वाले गर्मी में पेयजल से निजात मिल पाना बड़ा ही मुश्किल दिख रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।