पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के हिन्दू संगठनों ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के हिन्दू संगठनों ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। हाल की मुर्शिदाबाद व अन्य घटनाओं में हिन्दुओं का उत्पीड़न होने पर एसडीएम को मांगों का ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व जूनियर हाईस्कूल में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। प्रदर्शन में जिले के विधायक गण, विहिप, संघ व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापान में संतकबीरनगर जिले के लोगों ने पश्चिम बंगाल में हिंदूओ समुदाय के सदस्यों के खिलाफ साजिशन हो रही हिंसा, उत्पीड़न और भेदभाव पर अपनी गहरी चिंता और पीड़ा व्यक्त की। राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि हिंदू मंदिरों, घरों और व्यवसायों पर बढ़ने वाले हमलों, महिलाओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार और लोगों को उनकी धार्मिक आस्था को निशाना बनाने वालों तथा संपत्ति की लूटपाट और तोड़फोड़ व भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त करने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाई की जाए। पश्चिम बंगाल के इस गंभीर मामले पर तत्काल ध्यान दें। पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और मानवाधिकारों की रक्षा की जाए। धार्मिक सहिष्णुता और सभी नागरिकों के अधिकारों का सम्मान किसी भी स्वस्थ समाज की नींव है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता और सद्भाव के लिए भी खतरा है।
इस मामले में हस्तक्षेप कर यह सुनिश्चित करें कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाकर हिंदू भाइयों और बहनों को न्याय और सुरक्षा प्रदान की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।