SDM Digs into Issues of Shopkeepers at Syed Salar Masood Ghazi Dargah Amid Tensions दरगाह पर पहुंचे एसडीएम, बिना अनुमति दुकान लगाने पर रोक, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSDM Digs into Issues of Shopkeepers at Syed Salar Masood Ghazi Dargah Amid Tensions

दरगाह पर पहुंचे एसडीएम, बिना अनुमति दुकान लगाने पर रोक

Gangapar News - सिकंदरा। सैयद सलार मसूद गाजी की दरगाह पर बुधवार को एसडीएम फूलपुर दिग्विजय सिंह पहुंचे

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 23 April 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
दरगाह पर पहुंचे एसडीएम, बिना अनुमति दुकान लगाने पर रोक

सैयद सलार मसूद गाजी की दरगाह पर बुधवार को एसडीएम फूलपुर दिग्विजय सिंह पहुंचे और कमेटी के जिम्मेदार लोगों व दुकानदारों के साथ बैठ कर उनकी समस्याएं सुनी। बता दें कि सिकंदरा स्थित इस दरगाह पर रविवार व बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। इसी बीच 23 मार्च को प्रशासन ने दरगाह में ताला बंद कर दिया था और दरगाह पर मेला और दुकान लगाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। इसी बीच रामनवमी के दिन कुछ लोगों ने दरगाह पर चढ़कर भगवा झंडा फहराया था जिससे क्षेत्र का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया था। तब से ही दरगाह के सुरक्षा के लिए पीएसी के जवान लगाये गये हैं। इसी बीच मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदार इस बात से परेशान होने लगे की विवाद तो दरगाह का है लेकिन दरगाह खुला हुआ है तो फिर दुकान क्यों नहीं लगाने दी जा रही है।

इस सिलसिले में सैकड़ों दुकानदार मंगलवार को डीएम से मिलकर अपनी समस्या बताने गए थे लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों नें उन्हें इस समस्या का निराकरण के लिए एसडीएम फूलपुर के यहां जाने के लिए कहा। बुधवार को सुबह जब कुछ दुकानदार अपनीं दुकान लेकर आये और दुकान लगा रहे थे इसी बीच चौकी इंचार्ज सिकंदरा पहुंचे और उन्हें दुकान लगाने को मना किया जिससे दुकानदार उग्र हो गए और एकत्र होकर बहरिया थाने पहुंच गये और थाना अध्यक्ष महेश मिश्रा से इस समस्या को बताया। थानाध्यक्ष ने इस मामले को एसडीएम फुलपुर दिग्विजय सिंह को बताया जिसके चलते बुधवार करीब तीन बजे एसडीएम फूलपुर दरगाह में आए और वहां के जिम्मेदार लोगों और दुकानदारों के साथ साथ बैठकर उनकी समस्या को सुना। कमेटी के सदस्यों को कहा कि यहां मेला तो अभी फिलहाल नहीं लगाया जाएगा और दुकानदारों को कहा गया कि बिना परमिशन वह भी दुकान न लगाए इसके लिए लिखित आदेश ले लें उसके बाद ही दुकानदार अपनी दुकान लगाएं। बिना अनुमति दुकान लगाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।