सैफ पर हुए हमले पर आलिया के सौतेले भाई राहुल बोले- अच्छी सिक्योरिटी पर इन्वेस्ट करना चाहिए
सैफ अली खान पर जब हमला हुआ था तब सभी उनको लेकर परेशान हो गए थे। अब आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने कहा कि सैफ को अच्छी सिक्योरिटी में इन्वेस्ट करना चाहिए।

सैफ अली खान पर इसी साल जनवरी में अटैक हुआ था। सैफ के घर में घुसकर उन पर चाकू से कई वार हुए थे जिसके बाद वह कुछ दिन अस्पताल में भी रहे थे। उस हमले से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को झटका लगा था। अब सैफ पर हुए हमले पर आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने अपनी बात रखी है। राहुल का कहना है कि सैफ जो इतने बड़े स्टार हैं उन्हें एक अच्छी सिक्योरिटी कंपनी पर इन्वेस्ट करना चाहिए।
दरअसल, राहुल से पूछा गया कि क्या सैफ पर हुआ हमला किसी तरह से बच सकता था तो इस पर राहुल ने कहा कि वह केस के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि सैफ को एक अच्छी सिक्योरिटी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए अपने बच्चों के लिए।
बच्चे हैं तो अच्छी जगह इन्वेस्ट करो
वह आगे बोले, 'आदमी को खुद का कुछ नहीं होता है, किधर भी निकल जाओ, लेकिन जब आपके बच्चे होते हैं और इतना बड़ा स्टार है, आपकी प्रोफाइल इतनी बड़ी है तो आपको सही जगह इन्वेस्ट करना चाहिए।'
राहुल ने यह भी कहा कि उनका ऐसा ओपीनियन देना सही नहीं है। लेकिन उन्हें लगता है कि अब सैफ अपनी सिक्योरिटी का ध्यान रख रहे हैं।
क्या हुआ था सैफ के साथ
बता दें कि सैफ पर 16 जनवरी को उनके घर पर हमला कर दिया था। एक शख्स उनके घर देर रात घुसा और जब सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने सैफ पर चाकू से कई वार कर दिए थे। फिलहाल सैफ बिल्कुल ठीक हैं।
प्रोफेशनल लाइफ
सैफ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब ज्वैल थीफ में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी हैं। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसके ट्रेलर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।