Saif Ali Khan Buys Second Home In Qatar 3 Months After Knife Attack Says It Is Very Safe And Feels Good To Be There सैफ अली खान ने कतर में खरीदा नया घर, कहा- यह सुरक्षित है और यहां काफी..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Buys Second Home In Qatar 3 Months After Knife Attack Says It Is Very Safe And Feels Good To Be There

सैफ अली खान ने कतर में खरीदा नया घर, कहा- यह सुरक्षित है और यहां काफी...

इसी साल जनवरी में सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया था। अब इस अटैक के महीनों बाद सैफ ने कतर में नया घर खरीदा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान ने कतर में खरीदा नया घर, कहा- यह सुरक्षित है और यहां काफी...

सैफ अली खान जिनका पटौदी पैलेस है और मुंबई में घर भी है, लेकिन अब उन्होंने नया घर खरीद लिया है। सैफ ने सेंट रेजिस मार्सा अरबिया आइलैंड, कतर में घर खरीदा है। सैफ ने एक प्रेस इवेंट में खुद इस बारे में बताया है। उन्होंने कतर की खूबसूरती और सेफ्टी की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

क्यों खरीदी वहां प्रॉपर्टी

सैफ ने कहा, 'छुट्टी वाले घर या दूसरे घर के बारे में सोचो तो कई चीजें हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं। एक तो यह ज्यादा दूर नहीं है और आसानी से जा सकते हैं और सबसे अच्छी चीज है कि यह सुरक्षित है और यहां काफी अच्छा लगता है। यहां का जो कन्सेप्ट है आइलैंड में आइलैंड होना वो काफी लग्जरी और खूबसूरत है।'

बच्चों को लेकर जाना चाहते हैं वहां

एक्टर ने प्रॉपर्टी को घर से दूर एक घर कहा है। उन्होंने कहा, 'मैं कुछ काम करने वहां गया था और किसी चीज की शूटिंग कर रहा था और मैं फिर प्रॉपर्टी में रहा और देखा कि वां प्राइवेसी और लग्जरी है। इतना ही नहीं फूड भी मेरे टेस्ट के अकॉर्डिंग बनाया गया है। मैं अपने परिवार को यहां लेकर आने के लिए काफी एक्साइटेड हूं स्पेशयली मेरे दोनों बच्चे तैमूर और जेह।'

सैफ की सभी प्रॉपर्टीज की बात करें तो उनका बांद्रा में एक अपार्टमेंट है, पटौदी पैलेस भी। इसके अलावा लंदन और जीस्ताद(स्विटडरलैंड) में भी प्रॉपर्टी है।

बता दें कि इसी साल जनवरी में सैफ के घर पर उन पर हमला हुआ था। सैफ पर चाकू से कई वार हुए थे। एक्टर को 5 दिन अस्पतल में रहना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:कुणाल कपूर ने सैफ अली खान पर कसा तंज, कहा- उनके साथ काम करना दर्दनाक था

प्रोफेशनल लाइफ

सैफ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म ज्वैल थीफ में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता नजर आने वाले हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।