बिजली के 85 पोल से छह लाख का तार चोरी
Deoria News - रुद्रपुर में बिजली विभाग का छह लाख का तार चोरी हो गया है। सुरौली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चोर 85 पोल पर लगे तार को चुरा ले गए। यह घटना माहीगंज के 132 के वीए सब स्टेशन के पास...

रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बिजली विभाग का छह लाख का तार चोरी हो गई है। मामले में सुरौली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज की है। सुरौली थाना क्षेत्र के कोगइलगढ़हा गांव के पास से चोर 85 पोल पर लगे तार को चुरा ले गए हैं। इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी गए तार छह लाख रुपए से अधिक के हैं। रुद्रपुर टाऊन फीडर का बिजली आपूर्ति करने के लिए विभाग ने माहीगंज के 132 के वीए सब स्टेशन से नया पोल और तार करीब छह माह पहले लगाया गया था। अभी इस पोल और तार से सप्लाई शुरू भी नहीं हो पाया था। इसी बीच चोर रुद्रपुर कोतवाली के इमिलिहां गांव के भुतहिया बाड़ी से लेकर सुरौली थाना क्षेत्र के कोइलगढ़हा गांव ईंट भट्ठा के पास से करीब 85 पोल से तार चोर चुरा ले गए। उपखण्ड अधिकारी चन्दन जायसवाल ने बताया है कि अवर अभियंता राजा कुमार प्रसाद 18 अप्रैल को दिन में करीब 11 बजे पेट्रोलिंग कर रहे थे। जिसमें पोल पर लगे तार की चोरी होने की जानकारी हुई। मामले में जेई राजा कुमार प्रसाद ने उसी दिन सुरौली पुलिस को तहरीर देकर सरकारी सम्पत्तियों के नुकसान करने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग किया।
बिजली विभाग के अवर अभियंता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया था। जिस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। वैसे यह घटना रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां विद्युत सब स्टेशन बना हुआ है।
देवेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुरौली, देवरिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।