दो सीएचसी की टीम पहुंची महसो गांव, ओआरएस बांटा
Basti News - बस्ती के महसों गांव में शादी समारोह के दौरान फूड प्वाइजनिंग के मामले सामने आए। सीएचसी और पीएचसी की टीम ने गांव में स्वास्थ्य जांच की, दवा वितरित की और गंभीर मरीजों को रेफर किया। डीएम और सीएमओ ने...

बस्ती। सदर ब्लॉक के महसों गांव में शादी समारोह के दौरान दावत खाकर फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों की सेहत जांचने सोमवार को दो टीमें गांव पहुंची। सीएचसी मरवटिया और पीएचसी चिलवानिया टीम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर परिवार और आसपास के लोगों की जांच की। गांव में ओआरएस घोल पाउडर और जिंक आदि दवा का वितरण किया। इसमें से गंभीर लोगों को तत्काल हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। टीम फूड प्वाइजिनंग के कारण मृतकों की सूची एकत्र का हिस्ट्री देख रही है। इस मामले का संज्ञान डीएम रवीश गुप्ता ने लिया। इसके बाद सीएमओ डॉ. राजीव निगम सक्रिय हुए और तत्काल एमओआईसी मरवटिया डॉ. विनोद कुमार को टीम भेजने का निर्देश दिया। एमओआईसी ने बीएचडब्ल्यू पंकज चौधरी, फार्मासिस्ट अश्वनी मिश्रा, एएनएम अंविका गौड़, आशा श्वेता पांडेय को गांव भेजा। 40 से अधिक लोगों की जांच करते हुए ओआरएस घोल पाउडर, जिंक, मैट्रोजिल टेबलेट, ओंडम, पीसीएम, पेट दर्द की दवा वितरित की गई। कई लोगों के ब्लड प्रेशर की जांच हुई। पीएचसी चिलवनियां से चिकित्साधिकारी डॉ. एके कुशवाहा मय टीम गांव पहुंचे। लोगों की सेहत जांची और दवा वितरित किया। बताया कि गंभीर स्थिति वाले को रेफर किया गया। अन्य लोगों को दवा देकर शुद्ध खानपान व पानी के लिए प्रेरित किया गया। टीम में एलटी अजय कुमार, वार्ड ब्वाय अजय शामिल रहे। एमओआईसी ने बताया कि पानी सैंपलिंग के लिए जलनिगम को पत्र भेजा जा रहा है। फूड प्वाइजनिंग कैसे हुआ, इसके कारण देखे जा रहे हैं। वहीं सीएमओ कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम भी सक्रिय है। नियमित जानकारी एकत्र कर रिपोर्टिंग कर रहे। वहीं गांव में फॉगिंग, एंटीलार्वा छिड़काव समेत ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।