Expansion of Congress Trade Cell Leadership in Dehradun कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने इकाइयों के लिए पदाधिकारी घोषित किए, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsExpansion of Congress Trade Cell Leadership in Dehradun

कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने इकाइयों के लिए पदाधिकारी घोषित किए

महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने विभिन्न क्षेत्रों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव नियुक्त किए। पूर्व विधायक राजकुमार ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और व्यापारियों के हक के लिए लड़ाई जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 22 April 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने इकाइयों के लिए पदाधिकारी घोषित किए

महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए धरमपुर, चकरोता रोड, क्लेमेंटटाउन, करनपुर, डीएल रोड, पीपल मंडी, धामावाला, मोती बाजार, तिलक रोड, बिंदलपुर क्षेत्र के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव नियुक्त किए। पूर्व विधायक राजकुमार के कैंप कार्यालय में मंगलवार को सभा आयोजित की गई। पूर्व विधायक राजकुमार ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि व्यापारियों के हक के लिए लड़ाई जारी रहेगी। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ हमेशा दुकानदारों के हित मे खड़ा मिलेगा। व्यापारियों की हर समस्याओं को प्रशासन के आगे उठाकर उनका हल निकाला जाएगा। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि प्रकोष्ठ द्वारा समय-समय पर व्यापारियों और आम लोगों की समस्याएं उठाई जाती हैं।

इसी प्रकार फैजान को बिंदलपुल तिलक रोड, शिवम धूपड को धर्मपुर का अध्यक्ष बनाया गया। हिमांशु खुराना को चकरोता रोड अध्यक्ष, रजत कुमार को डिस्पेंसरी रोड का उपाध्यक्ष, आमिर खान को डिस्पेंसरी रोड का सचिव, ओमी यादव को करनपुर रियल रोड का अध्यक्ष, शकील अहमद को महानगर व्यापार प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष, आदित्य वर्मा को भाऊवाला का उपाध्यक्ष, नजीर को सुभाष नगर का सचिव, शिवकुमार वर्मा को क्लेमेंटटाउन का अध्यक्ष बनाया गया।

बैठक में राजेंद्र सिंह घई, चमन लाल, रजत कुमार, आमिर खान, गुरु नेन, मनप्रीत सिंह, रोहन जैन, एम शाहिद, गगन गर्ग, मोहम्मद फैजान, शिवम धूपड, नजीर, हिमांशु खुराना, ओमी यादव, शिव कुमार वर्मा, शकील अहमद आदि मौजूद थे। इस दौरान गुरु नैन को पीपल मंडी धामावाला बाजार का अध्यक्ष, मनप्रीत को उपाध्यक्ष, गगन गर्ग को सचिव बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।