Fire Incident at Asapur Devasra Allegations of Arson by Homeowner s Wife शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, गृहस्थी जली, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFire Incident at Asapur Devasra Allegations of Arson by Homeowner s Wife

शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, गृहस्थी जली

Pratapgarh-kunda News - आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बरचौली निवासी शिव प्रसाद चौहान के घर में आग लग गई। पत्नी निर्मला देवी ने आग लगने को साजिश बताया। उन्होंने दावा किया कि आग कपड़े में केमिकल डालकर लगाई गई थी। मौके पर लाइटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 22 April 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, गृहस्थी जली

ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बरचौली निवासी शिव प्रसाद चौहान के घर में सोमवार आधीरात बिजली की शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। इससे गृहस्थी जलकर राख हो गई। घटना के समय घर पर अकेली मौजूद शिव प्रसाद की पत्नी निर्मला देवी ने आग लगने की घटना की पीछे साजिश का आरोप लगाया। निर्मला ने बताया कि वह कमरे में सो रही थी। रात में आग लगने पर किसी तरह भागकर शोर मचाया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। निर्मला देवी ने आरोप लगाया कि आग लगाई गई थी। कपड़े में कोई केमिकल डालकर आग लगाकर फेंका गया था। जो कपड़ा मिला है उसमें गंध भी आ रही थी। मौके पर लाइटर और ढक्कन भी मिला है। यह किसी की साजिश है। एसओ धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामला संदिग्घ लग रहा है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।