महुली में आई बारात में स्नो स्प्रे डालने को लेकर जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के महुली कस्बे में शादी के दौरान स्नो स्प्रे डालने को लेकर घराती और बाराती पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। वायरल वीडियो में लाठी-डंडे चलते और स्कूटी को क्षतिग्रस्त करते हुए लोग नजर आए। घटना के...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के महुली कस्बा में सोमवार को स्नो स्प्रे डालने की बात को लेकर घराती और बाराती पक्ष में जमकर मारपीट हुई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान कुछ लोग लाठी से स्कूटी को क्षतिग्रस्त करते हुए वीडियो में दिख रहे हैं। हिन्दुस्तान समाचार पत्र इसकी पुष्टि नहीं करता है।
एक मिनट 12 सेकेंड की वायरल वीडियो में महुली कस्बा में आई बारात में मजाक-मजाक में स्नो स्प्रे डालने को लेकर घराती और बाराती पक्ष में शामिल युवाओं के बीच पहले बहसबाजी शुरू हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। लाठी-डंडे चलने लगे। एक स्कूटी को कुछ लोगों ने डंडा मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वायरल वीडियो में सब साफ साफ दिख रहा है। कुछ लोग बीच बचाव करते भी दिख रहे हैं। वही एक युवक का कपड़ा खून से सना दिख रहा है। हालांकि कस्बा महुली में हुई मारपीट के मामले में किसी पक्ष से कोई कार्रवाई की सूचना नहीं है। हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।