DM Anunay Jha Reviews Employment Schemes in Maharajganj लंबित आवेदनों का निस्तारण तेजी से करें बैंक : डीएम, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDM Anunay Jha Reviews Employment Schemes in Maharajganj

लंबित आवेदनों का निस्तारण तेजी से करें बैंक : डीएम

Maharajganj News - महराजगंज में डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी ली गई। डीएम ने बैंकों को निर्देश दिया कि आवेदनों के त्वरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 23 April 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
लंबित आवेदनों का निस्तारण तेजी से करें बैंक : डीएम

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी सहित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी ली। सहायक आयुक्त उद्योग ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लक्ष्य 1700 है, जिसके सापेक्ष 277 इस वित्तीय वर्ष में प्रेषित किया जा चुका है। विभिन्न बैंकों में विगत वर्ष और इस वर्ष के कुल 564 आवेदन स्वीकृति के लिए और 124 आवेदन ऋण वितरण हेतु लंबित हैं। जिलाधिकारी ने लंबित आवेदनों के त्वरित निस्तारण के लिए बैंकर्स को निर्देशित किया।

बैठक में सहायक आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 में भौतिक लक्ष्य 160 के सापेक्ष 11 आवेदन विभाग द्वारा विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं। इनमे अलग-अलग बैंकों द्वारा 08 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है और सभी में ऋण वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ओडीओपी योजना के तहत 26 लक्ष्य के सापेक्ष 05 आवेदन बैंको को भेजे गए हैं, जिसमे 02 आवेदनो को स्वीकृत करते हुए बैंकों द्वारा सभी में ऋण का वितरण किया गया जा चुका है।

डीएम ने सभी बैंकों को विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवेदनों के निस्तारण में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। सहायक आयुक्त उद्योग को सीएम युवा उद्यमी योजना में आवेदन के साथ प्रोजेक्ट का कोटेशन भी भिजवाने का निर्देश दिया। उन्होंने उद्यमियों और संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए जिला उद्योग केंद्र को व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने उद्यमियों से उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्या के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र दिया

सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों व कर्मियों और एलडीएम व बैंकर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि सभी लोगों के प्रयास से विगत वित्तीय वर्ष में जिला प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। इस वित्तीय वर्ष में सभी लोग अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें ताकि इस उपलब्धि को दोहराया जा सके। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, सहायक आयुक्त राकेश जयसवाल, अधीक्षण अभियंता विद्युत वाईपी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह, एएमओ जेपी त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार सहित विभिन्न अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।