कुशीनगर में फिर मुठभेड़, दो पशु तस्करों को गोली मार छुड़ाए 9 प्रतिबंधित पशु
Kushinagar News - कुशीनगर में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने नौ प्रतिबंधित पशुओं के साथ दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए। यह तस्कर पशुओं को वध के लिए बिहार ले जा रहे थे।...
कुशीनगर। निज संवाददाता कुशीनगर के रामकोला थाने के मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर सिंगहा रेगुलेटर के समीप बुधवार को भोर में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें दो पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए है। यह दोनों पिक अप पर 9 प्रतिबंधित पशुओं को क्रूरता पूर्वक लाद कर वध के लिए बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने नौ प्रतिबंधित पशुओं के साथ दो तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार की रात थाना रामकोला क्षेत्र में पशु तस्करों के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना रामकोला, खड्डा, नेबुआ नौरंगिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुधवार को भोर में थाना रामकोला क्षेत्र के सिंगहा रेगुलेटर के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन आते हुए दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो पिकअप वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गये जिनकी पहचान शाहरुख अली पुत्र शमशेर अली निवासी जंगल बिहूली बेलहवा बंजारा टोला थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर व आरिफ अंसारी पुत्र लड्डू निवासी डोमनपट्टी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के रुप में हुई, जिनको गिरफ्तार किया गया। मौके से एक पिकअप वाहन, 09 प्रतिबंधित पशु, दो अवैध तमन्चा, दो जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 2000 रुपये नगद, 02 मोबाइल फोन, बाँका, ठीहा बरामद हुआ। एक पशु तस्कर पर पांच व दूसरे पर तीन केस पहले से दर्ज है। घायल व गिरफ्तार अभियुक्तों को ईलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल पहुंचाया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर पुलिस जांच कर रही है। टीम मं प्रभारी निरीक्षक आनन्द गुप्ता थाना रामकोला, हर्षवर्धन सिंह थाना खड्डा, थानाध्यक्ष दीपक सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।