दो थाना क्षेत्रों के छह घरों से लाखों की चोरी, दानपात्र भी तोड़ा
Basti News - बस्ती में एक रात में दो अलग-अलग थानाक्षेत्रों के गांवों में चोरों ने छह घरों में चोरी की। लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुराई गई। मुंडेरवा और कप्तानगंज क्षेत्रों में हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत...

बस्ती। एक ही रात में दो अलग अलग थानाक्षेत्रों के दो गांव में चोरों ने छह घरों को खंगाला। घरों में रखे लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोर उठा ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। एक ही गांव में तीन-तीन घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत है। मुंडेरवा संवाद सूत्र के अनुसार मुंडेरवा नगरपंचायत के वार्ड नंबर तीन लोहिया नगर (बोदवल) में चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। लाखों रुपये के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बोदवल निवासी गोविंद सिंह पुत्र राम प्यारे सिह के घर में छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने ईंट खरीदने के लिए रखे 42 हजार रुपये चुरा लिये। बगल में स्थित नरसिंह पुत्र गब्बू सिंह के घर में बाउंड्री वाल के सहारे छत पर चोर चढ़े और जीने के रास्ते घर के अंदर जा पहुंचे। घर में सो रहे लोगों के कमरों के दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा दिया। कमरा खोलकर उसमें रखा बाक्स व आलमारी के ताले तोड़ दिए। लगभग आठ लाख रुपये का जेवर व कपड़े चुरा लिए। सिला हुआ पैंट शर्ट भी अपने साथ चोर लेते गए। मौके पर चोर अपना भीगा लोवर व शर्ट छोड़ गए, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बांके सिह पुत्र छोटेलाल के घर का जंगला तोड़कर चोर कमरे में घुसे, कमरे में चोरों को 300 रुपये ही मिले।
चोरी की घटना के सूचना पर मौके पर पहुंची सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह और नवागत थानाध्यक्ष अतुल कुमार अंजान फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और नमूने को इकट्ठा किया। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। कप्तानगंज संवाद सूत्र के अनुसार थानाक्षेत्र के महुवारी व नरोत्तमपुर में तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाया। लाखों रुपये की नकदी, जेवरात व बर्तन चोर उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह हुई। कप्तानगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महुवारी गांव निवासी दिवंगत कुमार पुत्र छोटे लाल ने बताया कि परिवार के लोग गेहूं की मड़ाई के लिए घर से दूर गए थे। रात लगभग 1:05 बजे जब वापस लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से गले की चेन, कान की बाली, तीन जोड़ी पायल, एक अंगूठी और दो हजार रुपये नकद चुरा ले गए। नरोत्तमपुर गांव में रामकुबेर उपाध्याय के घर से भी चोरों ने 15300 रुपये नकद और कान की बाली चुरा ली। इसी गांव के राम सुरेश चौधरी के घर से पांच अदद बर्तन चोरी गया है। थानाध्यक्ष कप्तानगंज सुनील गौड़ ने बताया कि सूचना मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
मंदिर के दान पत्र से कैश चोरी
परसरामपुर। थानाक्षेत्र के चौरी बाजार के निकट स्थित देवकाली माता के मंदिर का रविवार रात ताला तोड़कर दान पत्र में रखा कैश चोरी हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि चोर घरों को निशाना बनाने के साथ ही अब मंदिर व देवालय को भी नहीं छोड़ रहे हैं। विद्यालयों व पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरी की घटनाएं आम बात हो चुकी है। पुलिस को इस पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।