Serious Accident Biker Dies After Being Hit by Car Near Sansaripur Chauraha सड़क दुघर्टना में बाइक चला रहे अधेड़ की मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSerious Accident Biker Dies After Being Hit by Car Near Sansaripur Chauraha

सड़क दुघर्टना में बाइक चला रहे अधेड़ की मौत

Basti News - हर्रैया थाना क्षेत्र के संसारीपुर चौराहे के पास एक बाइक चालक गोरखनाथ भंडारी (56) को कार ने टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 22 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुघर्टना में बाइक चला रहे अधेड़ की मौत

बस्ती। हर्रैया थानाक्षेत्र के संसारीपुर चौराहे पास कार की चपेट में आने से एक बाइक चालक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की जिला चिकित्सालय बस्ती में उपचार दौरान सोमवार भोर में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छावनी थानाक्षेत्र के कोहल तिवारी गांव निवासी गोरखनाथ भंडारी (56) अपनी बाइक से हर्रैया थानाक्षेत्र गंगापुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से लौटकर घर आते समय संसारीपुर चौराहे पास कार ने बाइक में ठोकर मार दिया, जिससे वह गिर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने घायल को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी हर्रैया पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने हालत नाज़ुक देख जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में उनकी सोमवार भोर में उपचार दौरान मौत हो गई। इनकी मौत की सूचना घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी कलावती देवी का रो-रो बुरा हाल हो गया है। मृतक के घर पर खेतीबाड़ी करता था। मृतक के तीन पुत्र एवं एक पुत्री हैं। हर्रैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे बाद कार चालक कार छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि घायल के मौत की जानकारी नहीं है। परिजनो ने थाने पर अभी कोई तहरीर नहीं दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।