कुणाल कपूर ने मजाक-मजाक में सैफ अली खान पर कसा तंज, कहा- उनके साथ काम करना दर्दनाक था
- Saif Ali Khan: नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के एक्टर कुणाल कपूर ने कहा कि सैफ अली खान के साथ काम करना बहुत मुश्किल है क्योंकि वह सेट पर टाइम पर नहीं आते थे।

सैफ अली खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल के दिन रिलीज होने वाली है। ऐसे में जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान कुणाल कपूर ने मजाक-मजाक में सैफ अली खान की पोल खोल दी। कुणाल कपूर ने बताया कि सैफ अली खान फिल्म के सेट पर बिना कोई तैयारी किए आ जाते थे।
सेट पर अकेलापन मेहसूस होता था
जब जयदीप, कुणाल और निकिता से पूछा गया कि उनका ‘ज्वेल थीफ’ पर काम करने का अनुभव कैसा था। तब जयदीप अहलावत ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह काफी मजेदार था। निकिता ने कहा कि उन्हें सेट पर बहुत मजा आता था। वहीं कुणाल ने कहा कि वह सेट पर अकेलेपन का शिकार हो गए थे।
सैफ पर कसा तंज
कुणाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने मजाक-मजाक में सैफ पर तंज भी कसा। जब उनसे पूछा गया कि उनका सैफ के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा तब उन्होंने कहा, “दर्दनाक। उनके साथ काम करना बहुत मुश्किल था। वह समय पर नहीं आते थे और जब आते थे, तो उन्हें अपनी लाइन्स याद नहीं रहती थीं। फिर हमें तब तक इंतजार करना पड़ता था जब तक वह अपनी लाइन्स नहीं याद कर लेते थे। फिर एक के बाद एक टेक।”
अन्य कलाकारों का रिएक्शन
कुणाल के इस बयान के बाद अन्य कलाकारों ने माहौल को लाइट करने के लिए मजाक में कहा, “चूंकि सैफ सोशल मीडिया पर नहीं हैं, इसलिए वह कुणाल का बयान नहीं देख पाएंगे। हालांकि, अगर यह अखबार में छप जाता है तो सैफ निश्चित रूप से पढ़ेंगे कि कुणाल ने उनके बारे में क्या कहा।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।