बड़े भाई सनी देओल की जाट थिएटर में देखने के बाद ईशा देओल ने लिखा ये खूबसूरत नोट
- ईशा देओल ने अपने बड़े भाई सनी देओल की फिल्म जाट देखने के बाद उनके लिए एक खूबसूरत नोट लिखा है। इस नोट को जाट एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोबारा शेयर कर बहन को प्यार भेजा है।
ईशा देओल कई मौकों पर पर अपने दोनों सौतेले भाई सनी और बॉबी देओल के लिए अपना प्यार जताती आई है। एक्ट्रेस ने भाई की फिल्म जाट के रिलीज होने पर भी भाई को अपना पूरा समर्थन दिया था और अब उनके लिए एक खूबसूरत नोट शेयर किया है। ईशा ने बड़े भाई सनी देओल की फिल्म जाट थिएटर में देखने के बाद एक्टर के लिए प्यारा नोट लिखा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थिएटर में चल रही फिल्म जाट का एक वीडियो शेयर किया है। शेयर किए गए वीडियो में फिल्म का वही सीन है जिसमें सनी देओल की एंट्री होती दिख रही है। बहन ईशा ने फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए भाई के लिए खूब प्यार भेजा है।
ईशा देओल में बड़े भाई सनी देओल की फिल्म जाट देखने के बाद लिखा, ‘प्यार, प्यार और सिर्फ प्यार भैया’। सनी देओल ने भी बहन के इस प्यार भरे पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया है।
10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म जाट ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 76।40 करोड़ की कमाई कर ली है। जाट में सनी देओल के अलावा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार और सैयामी खेर जैसे एक्टर्स की परफॉरमेंस की भी जमकर तारीफ हो रही है। इस फिल्म को मिल रहे प्यार को देखते हुए सनी देओल ने अपने फैंस के लिए जाट 2 भी लाने का एलान कर दिया है। एक्टर ने लिखा, "आप लोगों ने मुझे मेरी जाट के लिए ढेर सारा प्यार दिया। मैं वादा करता हूँ, जाट 2 इससे भी ज्यादा अच्छी होगी।"
बता दें, फिल्म जाट की कहानी गोपीचंद मलिनेनी ने लिखी है और उन्होंने ही डायरेक्शन की कमान संभाली। फिल्म को प्रोड्यूस पीपल मीडिया फैक्ट्री और माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है। 10 अप्रैल को थिएटर में रिलीज हुई फिल्म अभी तक शानदार कमाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।