paresh rawal talks about film andaz apna apna shooting days, says salman khan was like a breesze परेश रावल ने कहा सलमान खान तो हंसते-खेलते सीन कर लेगा, लेकिन आमिर को सब जानना है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडparesh rawal talks about film andaz apna apna shooting days, says salman khan was like a breesze

परेश रावल ने कहा सलमान खान तो हंसते-खेलते सीन कर लेगा, लेकिन आमिर को सब जानना है

  • फिल्म अंदाज अपना अपना में तेजा का किरदार निभाने वाले एक्टर परेशा रावल ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करने और उनके तरीके के बारे में बताया है। एक्टर ने फिल्म से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 08:14 AM
share Share
Follow Us on
परेश रावल ने कहा सलमान खान तो हंसते-खेलते सीन कर लेगा, लेकिन आमिर को सब जानना है

सलमान खान और आमिर खान ने फिल्म अंदाज अपना अपना में साथ काम किया था। उस समय तो फिल्म फ्लॉप हो गई लेकिन अब ये ऑडियंस के लिए बेस्ट कॉमेडी फिल्म है। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी 1994 की अंदाज अपना अपना में नजर आई अमर-प्रेम की जोड़ी हो या तेजा, क्राइम मास्टर गो गो जैसे किरदार, ये हमेशा के लिए यादगार बन गए। अब ये फिल्म दोबारा से थिएटर में रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म में अहम तेजा का किरदार निभाने वाले एक्टर परेश रावल ने शूटिंग के दौरान का हिस्सा शेयर किया है।

रेडियो नशा के साथ बातचीत में परेश रावल ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने सेट पर काफी मस्ती की थी। ये एक खास फिल्म थी। इसके अलावा उन्होंने लीड अमर-प्रेम का किरदार निभाने वाले सलमान और आमिर खान के बारे में भी बात की। परेश रावल ने कहा, “वह (सलमान खान) हवा की तरह थे। लेकिन आमिर के साथ, उनका काम करने का तरीका व्यवस्थित है। सलमान तो हंसते-खेलते आएगा और कर लेगा, लेकिन आमिर को सब पता करना है। तो कभी कभी लगता था थोड़ा तो कहीं पर मैन्युफैक्चर किया हुआ लगता है। लेकिन जब आप फाइनल काम देखते हो, वो कमाल का होता है।"

आगे एक्टर ने बताया कि अंदाज अपना अपना की शूटिंग के दौरान वो हर एक सीन पर हंसते थे। उन्हें पता था ये एक फनी फिल्म होने वाली है। एक्टर ने कहा, "बहुत से लोग कहते हैं कि हेरा फेरी बहुत फनी फिल्म है, लेकिन हमें शूट के दौरान नहीं पता था। लेकिन ये (अंदाज अपना अपना) सिर्फ एक ही ऐसी फिल्म है जिसे बनाते हुए हमने भी मस्ती की। जिस तरह से हमारे डायरेक्टर सीन हमारे सामने रखते थे, हम बहुत हंसते थे, मस्ती करते थे। और हमें अंदर से पता था कि ये फिल्म बहुत फनी होने वाली है।" 25 अप्रैल को ये फिल्म दोबारा थिएटर में रिलीज होने जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।