Amritpal supporters were plotting to kill home minister Amit Shah secret revealed through WhatsApp chat अमृतपाल समर्थकों ने रची अमित शाह समेत कई नेताओं पर हमले की साजिश! चैट से खुलासा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Amritpal supporters were plotting to kill home minister Amit Shah secret revealed through WhatsApp chat

अमृतपाल समर्थकों ने रची अमित शाह समेत कई नेताओं पर हमले की साजिश! चैट से खुलासा

  • व्हाट्सएप ग्रुप वारिस पंजाब डे टीम की लीक हुई चैट से खुलासा हुआ है कि अमित शाह, कांग्रेस सासंद रवनीत बिट्टू और बिक्रम मजीठिया पर हमले की साजिश रची जा रही थी। मामले में दो अरेस्ट हो चुके हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Tue, 22 April 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
अमृतपाल समर्थकों ने रची अमित शाह समेत कई नेताओं पर हमले की साजिश! चैट से खुलासा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर हमले की साजिश रचने के आरोप में पंजाब पुलिस ने मोगा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस साजिश का खुलासा एक व्हाट्सएप ग्रुप "वारिस पंजाब डे टीम" की लीक हुई चैट से हुआ है। यह व्हाट्सएप ग्रुप कथित तौर पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा चलाया जा रहा था, जो इस समय असम के डिब्रूगढ़ जेल में एनएसए के तहत बंद हैं।

सोशल मीडिया पर लीक हुई चैट में अमित शाह, बिट्टू, मजीठिया और तलवाड़ा जैसे नेताओं पर हमले की योजना का जिक्र था। ग्रुप में विदेशी फंडिंग, हथियारों की खरीद और भड़काऊ सामग्री के प्रचार जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी।

ये भी पढ़ें:अब भी खतरा है, ऐन मौके पर पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह को दिया बड़ा झटका

पुलिस का ऐक्शन

पुलिस ने इस मामले में लखदीप सिंह सरदारगढ़ (बठिंडा), बलकार सिंह (खन्ना) और पवनीदीप सिंह (मोगा) को मुख्य साजिशकर्ताओं के रूप में चिन्हित किया है। वहीं, बलकार सिंह और पवनदीप सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। मोगा के साइबर क्राइम थाने में IPC, UAPA और IT एक्ट की कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।

मजीठिया के बड़े दावे

बिक्रम मजीठिया ने अमृतपाल के कथित ऑडियो क्लिप्स जारी किए हैं, जिसमें वो गैंगस्टरों से रिश्तों, लूट के माल और राजनैतिक साठगांठ की बात कर रहा है। मजीठिया ने एनआईए जांच की मांग की है और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। उधर, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सुरक्षा एजेंसियों ने लीक चैट को गंभीरता से लेते हुए सभी लक्षित नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है।