Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert YRKKH Kiara Shouts on Charu in front of Abhir krish fights with armaan YRKKH Twist: कियारा पर भड़केगी चारू, कृष की वजह से अरमान की आंखों में आएंगे आंसू, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert YRKKH Kiara Shouts on Charu in front of Abhir krish fights with armaan

YRKKH Twist: कियारा पर भड़केगी चारू, कृष की वजह से अरमान की आंखों में आएंगे आंसू

  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: पौद्दार हाउस में तमाशा होगा। पहले अरमान और कृष की लड़ाई होगी। फिर कियारा, चारू पर भड़केगी और उसे खरीखोटी सुनाएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Twist: कियारा पर भड़केगी चारू, कृष की वजह से अरमान की आंखों में आएंगे आंसू

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में बहुत बड़ा तमाशा होगा। पौद्दार परिवार के सदस्य आपस में लड़ पड़ेंगे। दरअसल, अरमान और अभिरा को पता चल जाएगा कि कृष ड्रग्स के केस में फंस चुका हूं और उसे पुलिस ढूंढ रही है। इतना ही नहीं, अरमान और अभिरा को ये भी पता चल जाएगा कि कृष इंडिया छोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। ऐसे में अभिरा, कृष का बोर्डिंग पास फाड़ देगी और उसे समझाने की कोशिश करेगी।

कृष भड़क जाएगा। वह अरमान और अभिरा पर चिल्लाने लगेगा। कृष, अरमान और अभिरा को खरीखोटी सुनाने लगेगा। कृष की बातें सुनकर अरमान की आंखों में आंसू आ जाएंगे। ये ड्रामा अभी खत्म नहीं होगा और उसी बीच कियारा आ जाएगी। कियारा, अभीर को खिंचकर पौद्दार हाउस लेकर आएगी। वह चारू पर चिल्लाना शुरू कर देगी।

कियारा कहेगी, ‘चारू दी ने मुझे धोखा दिया है।’ ये सुनते ही चारू और अभीर के होश उड़ जाएंगे। कियारा आगे कहेगी, ‘चारू दी के दोस्त अर्पित की शादी मेरी दोस्त नेहा से हुई थी। अर्पित ने नेहा को धोखा दिया है और चारू दी को सब पता था। चारू दी आप उसे समझा सकती थी न, लेकिन आपने चुप रहकर उसके धोखे को बढ़ावा दिया। उस बेचारी के भरोसे का, उसके प्यार का मजाक क्यों उड़ाया।’

घरवालों को लगेगा कि कियारा अपने दोस्त की वजह से चारू से लड़ रही है, लेकिन चारू और अभीर समझ जाएंगे कि कियारा को सब पता चल चुका है और व उन्हें सुना रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।