Kesri 2 Box office Day 4: अक्षय कुमार की फिल्म सोमवार को की सिर्फ इतनी कमाई
- अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन खास कमाई नहीं की है। हालांकि, फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से उम्मीद है कि ये फिल्म आगे अच्छा बिजनेस कर सकती है।

अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज के बाद से खबरों में बनी हुई है। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म में सी शंकरण नारायण का किरदार निभाया है जो हत्याकांड में मारे गए लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए कानूनी जंग लड़ते हैं। ये एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। सोमवार के कलेक्शन की बात करें तो केसरी चैप्टर ने बाकी दिनों से कम सिर्फ 4.50 करोड़ की कमाई की।
18 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिनों में ठीक कमाई कर ली है। Sacnilk के आधार पर फिल्म ने पहले दिन 7.84 करोड़, दूसरे दिन 10.08 करोड़, तीसरे दिन 11.70 करोड़, और चौथे यानी सोमवार को 4.50 करोड़ की कमाई कर अब तक कुल 34.13 करोड़ कमा लिए हैं। अक्षय की फिल्मों की पहले वीकेंड की कमाई के हिसाब से फ़िल्म केसरी चैप्टर 2 ने अभी तक कम बिजनेस किया है। लेकिन एक्टर की फिल्म और उनकी परफॉरमेंस को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है।
बता दें, केसरी चैप्टर 2 केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार ने सी शंकरण नायर का किरदार निभाया है जो इस हत्याकांड के खिलाफ ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ते दिखाई दिए हैं। फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे प्रोड्यूस धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने किया गया है। फिल्म में जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा दिखाया गया है। आर माधवन और अनन्या पांडे अहम किरदार में हैं। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार और आर माधवन के बीच जबरदस्त बहस ऑडियंस को एंटरटेन कर रही है। इसके साथ ही इस हत्याकांड को पहले कभी भी इस तरह से पेश नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।