Youth Accuses Delhi Woman of Honey Trap and Blackmailing for Money महिला ने हनीट्रैप में फंसाकर रुपये मांगे, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsYouth Accuses Delhi Woman of Honey Trap and Blackmailing for Money

महिला ने हनीट्रैप में फंसाकर रुपये मांगे

दादरी के एक युवक ने दिल्ली की एक महिला पर हनीट्रैप गैंग में फंसाकर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। युवक ने बताया कि फेसबुक पर संपर्क के बाद महिला ने उसे नशीला पदार्थ देकर ब्लैकमेल किया। उसने 70 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 22 April 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
महिला ने हनीट्रैप में फंसाकर रुपये मांगे

दादरी, संवाददाता। कस्बे के युवक ने दिल्ली की महिला पर हनीट्रैप गैंग में फंसाकर रुपये मांगने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दादरी में रहने वाले युवक ने न्यायालय को बताया कि करीब एक साल पहले फेसबुक के माध्यम से उसकी मुलाकात दिल्ली की रहने वाली पूजा से हुई थी। पूजा ने एक दिन युवक को एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इस दौरान उसने उसके अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बना लिया। इसके बाद महिला ने उसको ब्लैकमेल कर रुपये की मांग की। डर की वजह से उसने 70 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद महिला लगातार युवक को ब्लैकमेल करने लगी। उसने रुपये नहीं देने पर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

पीड़ित का आरोप है कि उससे पांच लाख रुपये की मांग की गई। उसने रुपये नहीं दिए तो महिला ने दिल्ली में उसके खिलाफ छेड़छाड़ का एक मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसके बाद इस मुकदमे में समझौते के लिए पांच लाख रुपये की मांग की गई। महिला ने दो लोगों को पीड़ित के घर रुपये लेने के लिए भेज दिया, लेकिन पीड़ित ने रुपये देने से मना कर दिया। महिला द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला और उसके दोनों साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर करवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।