Private Schools in Muzaffarpur to Remain Closed on April 24 for PM s Program 24 अप्रैल को बंद रहेंगे निजी स्कूल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPrivate Schools in Muzaffarpur to Remain Closed on April 24 for PM s Program

24 अप्रैल को बंद रहेंगे निजी स्कूल

मुजफ्फरपुर में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के मधुबनी कार्यक्रम के कारण सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल संगठनों ने प्रबंधन को पत्र भेजा है कि इस दिन शहर का यातायात बाधित रहेगा। सभी निजी विद्यालयों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 22 April 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
24 अप्रैल को बंद रहेंगे निजी स्कूल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 24 अप्रैल को निजी स्कूल बंद रहेंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के मधुबनी कार्यक्रम को लेकर मुजफ्फरपुर जिला को नोडल केन्द्र बनाया गया है। निजी स्कूल सगंठनों ने इसे लेकर सभी स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखा है।

एसोसिएशन ऑफ बिहार एकेडमिक इंस्टीच्यूशन ने कहा है कि मुजफ्फरपुर शहर का यातायात इस दिन बाधित रहेगा। इस कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारियों के आवागमन के लिए सभी निजी विद्यालयों से विद्यालय वाहन को जिला प्रशासन को 23 अप्रैल को ही सौंपने का अनुरोध किया गया है। फलस्वरूप, बच्चों को विद्यालय आने-जाने में कठिनाइयां आ सकती हैं।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स से जुड़े सभी स्कूल बंद रहेंगे

इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स ने भी इस संबंध में संगठन से जुड़े सभी स्कूलों के लिए पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि संगठन और पदाधिकारियों की बैठक में 24 को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है, जिससे बच्चों और अभिभावकों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।