प्रेमी के साथ रंगरेलिया मना रही थी बहू, अचानक पहुंच गया ससुर, फिर हुई खौफनाक वारदात
बुलंदशहर में प्रेमी के साथ रंगरेलिया मना रही बहू को ससुर ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इससे घबराए बहू के प्रेमी ने ससुर पर सरिया से वार कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

बुलंदशहर में मोहल्ला चौधरी खेल में सोमवार रात बहू अपने प्रेमी के साथ रंगरेलिया मना रही थी। इसी दौरान ससुर पहुंच गया। गुस्साए ससुर ने भाग रहे बहू के प्रेमी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने सरिया से हमला कर दिया। इससे मौके पर ही ससुर की मौत हो गई। मारे गए बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने बहू के प्रेमी पवन को गिरफ्तार क लिया है।
मारे गए बुजर्ग के बेटे मुरारी लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार रात उसके पिता राजवीर सिंह 60 वर्ष ने अपनी बहू के साथ उसके प्रेमी पवन को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद बहू और प्रेमी बुरी तरह घबरा गए। प्रेमी ने भागने की कोशिश की तो बुजुर्ग का आपा चढ़ गया। उन्होंने प्रेमी पवन को पकड़ने की कोशिश की तो उसने सरिया से हमला कर दिया। प्रेमी पवन ने उसके पिता राजवीर सिंह के सिर पर सरिए से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
सीसीटीवी में कैद हुआ हत्यारोपी
घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमी पवन जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह के अनुसार मृतक के पुत्र मुरारी लाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि डायल-112 को मामले की सूचना प्राप्त हुई। नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। परिवार की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में एक आरोपी पवन को हिरासत लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।