Om Kumar Singh Leads Celebration of Babu Veer Kunwar Singh Jayanti in Patna पटना के बापू सभागार में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती होगी ऐतिहासिक , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsOm Kumar Singh Leads Celebration of Babu Veer Kunwar Singh Jayanti in Patna

पटना के बापू सभागार में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती होगी ऐतिहासिक

सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से ओम कुमार सिंह के नेतृत्व में 23 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह आयोजित होगा। इस समारोह में हजारों लोग भाग लेंगे। ओम कुमार सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 22 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
पटना के बापू सभागार में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती होगी ऐतिहासिक

सोनपुर। सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से ओम कुमार सिंह के नेतृत्व में 23 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह में हजारों लोग भाग लेंगे। सोनपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में ओम कुमार सिंह ने बताया कि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के आह्वान पर हर एक प्रखंड से लोगों को पटना लाने-ले जाने व उनके भोजन की व्यवस्था उनकी तरफ से की गई है। पिछले एक महीने से इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही है और कार्यक्रम यादगार होगा। उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह को किसी एक जाति या धर्म से नहीं बांधा जा सकता। आजादी की लड़ाई में 80 वर्ष की अवस्था में उन्होंने जिस पराक्रम का परिचय दिया उसको देश का इतिहास भी सलाम करता है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर ओम कुमार सिंह ने सोनपुर नगर परिषद बैजलपुर, सीतापुर, नयागांव, मलखा चौक, रायसेन चौक, डुमरी इलाके का दौरा किया। पटना में भी होर्डिंग बैनर पोस्टर के माध्यम से कार्यक्रम के प्रचार -प्रसार में ओम कुमार सिंह की भूमिका अग्रणी रही है। ओम कुमार सिंह ने कहा कि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह के बहाने बिहार में एक ऐसे महापुरुष को याद करने का काम किया है जो 1857 के क्रांति के अग्रदूत रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 10:00 बजे तक कार्यकर्ताओं का काफिला पटना पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए गांधी मैदान गोलंबर के पास पेयजल की भी व्यवस्था उनकी टीम के द्वारा की गई है। आपको बता दें कि ओम कुमार सिंह सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार हैं तथा पिछले 20 वर्षों से भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं और लोकप्रिय भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।