रिश्तेदार की शादी से लौट रहे श्रमिक को डीसीएम ने रौंदा, मौत
Moradabad News - मंगलवार सुबह विवाह समारोह से लौटते समय कालेवाला गांव के श्रमिक नीरज सिंह की एक डीसीएम की चपेट में आने से मौत हो गई। नीरज, जो कि गर्भवती पत्नी के साथ था, का हेलमेट टूट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।...

मंगलवार की सुबह विवाह समारोह से घर वापस लौट रहे फैक्ट्री श्रमिक की डीसीएम की चपेट में आकर मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के कालेवाला गांव निवासी नीरज सिंह पुत्र कृपाल सिंह पाल पड़ोसी उत्तराखंड के काशीपुर रोड स्थित सिद्धेश्वरी फैक्ट्री में श्रमिक था। वह रिश्तेदार के विवाह समारोह में शिरकत के लिए जसपुर गया था और मंगलवार की सुबह लगभग 3:00 बजे विवाह समारोह से बाइक से घर वापस लौट रहा था ताकि फैक्ट्री ड्यूटी पर जा सके। नीरज पाल की बाइक काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर शिवहरी मढ़ी मंदिर के निकट पहुंची तभी डीसीएम ने उसे रौंद डाला। नीरज का हेलमेट चकनाचूर हो गया और उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। गश्ती पुलिस ने हाईवे पर शव पड़ा हुआ देखा तो पुलिस ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मी नीरज का शव उठाकर इसे लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। चिकित्सको ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। उसका शव पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया। नीरज की पत्नी उषा देवी बहन गीता मां रामवती और भाइयों दीपक और गन्नू करो रोकर बुरा हाल हो रहा है।
पांच माह की गर्भवती है पत्नी
ठाकुरद्वारा। नीरज का विवाह भगतपुर निवासी मंगल सिंह की बेटी उषा के साथ हुआ था। सात माह के भीतर ही उषा की मांग उजड़ गई। बताते हैं कि उषा पांच माह की गर्भवती है। पति की मौत से वह सदमे की हालत में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।