खेल : टेनिस - मैड्रिड ओपन के पहले दौर में हारीं ओसाका
मैड्रिड ओपन के पहले दौर में हारीं ओसाका मैड्रिड। स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका के

मैड्रिड ओपन के पहले दौर में हारीं ओसाका मैड्रिड। स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका के क्ले कोर्ट सत्र की शुरुआत निराशाजनक रही। मंगलवार को मैड्रिड ओपन के पहले दौर में इटली की लूसिया ब्रोंजेटी ने जापान की चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन को 6-4, 2-6, 6-4 से हरा दिया। दुनिया की 55वीं रैंकिंग वाली ओसाका मियामी ओपन के चौथे दौर में पहुंचने के लगभग एक महीने बाद पहला मैच खेल रही थीं। ब्रोंजेटी अब पांचवीं वरीय अमेरिका की मेडिसन कीज से भिड़ेंगी। पिछले महीने मियामी में वाइल्ड कार्ड धारी के रूप में इगा स्वियातेक को हराने वाली 19 वर्षीय एलेक्जेंड्रा ऐला ने पहले दौर में विक्टोरिया टोमोवा को 6-3, 6-2 से हराया। अमेरिका की कैरोलिन डोलेहाइड ने एलीना अवनेस्यान को 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जहां उनका सामना ल्यूडमिला सैमसोनोवा से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।