मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से कन्याकुमारी तक ट्रेन से करें दर्शन
Prayagraj News - इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू की है। यात्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी, रामनाथ स्वामी, मीनाक्षी मंदिर...

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई जा रही है। इस दौरान यात्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर और कन्याकुमारी दर्शन कर सकेंगे। यह ट्रेन गोरखपुर, अयोध्या कैंट, कानपुर, ललितपुर, लखनऊ, उरई, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, सुल्तानपुर और झांसी रेलवे स्टेशन होकर चलेगी। सात जून को 18 जून तक इस ट्रेन से सफर करेंगे। इसमें स्लीपर क्लास में ठहरने पर पैकेज का 24600 प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज 23250 रुपये है। एसी थर्ड क्लास में ठहरने पर पैकेज 42950 रुपये और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज 41370 रुपये है। सेकेंड क्लास का पैकेज 56950 रुपये एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज 55050 रुपये है। उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourrism.com से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।