यूपीएससी परीक्षा में बीडीपीओ रोहित गर्ग ने 341वीं रैंक हासिल की
गुरुग्राम के रोहित गर्ग ने पांचवे प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 341वां रैंक हासिल किया। इस सफलता के बाद उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। रोहित ने पिछले पांच साल से...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम के सेक्टर-82 में रहने वाले रोहित गर्ग ने पांचवें प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के फाइनल रिजल्ट में 341वां रैंक हासिल किया है। परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद रोहत के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। परिवार वालों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इससे पूरे परिवार में खुशी की लहर है। रोहित के पिता ने कहा कि सफलता के लिए आत्मविश्वास जरूरी है। गाजियाबाद निवासी विजय गर्ग का 28 वर्षीय बेटा रोहित गर्ग पिछले पांच सालों से लगातार यूपीएससी की तैयारी रहा था। वह लगातार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होता रहा, लेकिन चार बार परीक्षा देने के बाद भी उसे सफलता नहीं मिली। इस दौरान वह हरियाणा में बीडीपीओ की नौकरी मिलने के बाद दो साल से पलवल में तैनात है। पिता विजय गर्ग ने बताया कि वह गुरुग्राम में परिवार के साथ रह रहे हैं। बेटा पलवल में नौकरी करने के साथ यूपीएससी की तैयारी नहीं छोड़ी थी। उसकी मेहनत रंग लाई है। बेटे की इस सफलता से बहुत खुशी हो रही है। सबसे अधिक खुशी उसकी मां पूजा है, जो घर में रहकर भी बेटे के साथ खड़ी रही। मोबाइल फोन पर सगे संबंधियों से लेकर दोस्तों की ओर से बधाई देने का सिलसिला जारी है।
पिछले साल चार बेटियों ने नाम रोशन किया था
पिछले साल यूपीएससी की परीक्षा में गुरुग्राम की चार बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया है। यूपीएससी की परीक्षा पास करने पर लोगों को लड़कियों को पढ़ाने की प्रेरणा मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।