अरवल में तीन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का शीघ्र बनेगा भवन
210 फीट लंबा और 160 फिट चौड़ा एरिया में भवन बनाने के लिए 16.621 करोड़ प्रति इकाई के लिए हैआवंटित , जिले के अरवल, करपी और कुर्था मे प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन बनाने के लिए वास्तु वित्त भवन निर्माण...

210 फीट लंबा और 160 फिट चौड़ा एरिया में भवन बनाने के लिए 16.621 करोड़ प्रति इकाई के लिए हैआवंटित विभाग द्वारा ही मॉडल कार्यालय बनाने के लिए मॉडल प्राक्कलन बनाकर भेजा जाएगा अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले के अरवल, करपी और कुर्था मे प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन बनाने के लिए वास्तु वित्त भवन निर्माण विभाग द्वारा ओरियंटेशन की स्वीकृति मिलते ही निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उक्त आशय की जानकारी कनीय अभियंता अभय कुमार चंद ने दी। उन्होंने बताया कि तीनों प्रखंड में प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय भवन को 210 फीट लंबा और 160 फिट चौड़ा एरिया में बनाने के लिए 16.621 करोड़ प्रति इकाई के लिए आवंटित है। उन्होंने बताया कि तीनों प्रखंड के लिए मिट्टी की जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई है। नजरी नक्शा के आधार पर साइट प्लान बनाकर मुख्य वास्तु वित्त भवन निर्माण विभाग को भेज दिया गया है। इसके साथ ही प्रस्तावित स्थल प्लान एवं भवन का ओरिएंटेशन हेतु भेजा गया है। विभाग द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद विभाग द्वारा ही मॉडल कार्यालय बनाने के लिए मॉडल प्राक्कलन बनाकर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राक्कलन आने के बाद निविदा निकाली जाएगी। निविदा की प्रक्रिया पूरी होने में लगभग दो माह का समय लग जाएगा। बताते चले कि सदर प्रखंड के भवन को लगभग 2 वर्ष पूर्व तोड़कर नए भवन बनाने के लिए कार्य एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन कार्य शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद अतिक्रमण रहने के कारण एजेंसी द्वारा कार्य रोक दिया गया था। इसके बाद कार्य दोबारा शुरू नहीं हो सका। अंतत: निविदा को रद्द कर दिया गया था। वर्तमान समय में सदर प्रखंड कार्यालय मुखिया संघ भवन में संचालित हो रहा है। जबकि अंचल कार्यालय प्रखंड कार्यालय के बगल में ही सरकारी भवन में संचालित हो रहा है। प्रखंड कार्यालय में कमरों की संख्या कम रहने के कारण कर्मियों को कार्यों के निष्पादन में दिक्कत होती है। फोटो- 22 अप्रैल अरवल- 02 कैप्शन- अरवल सदर प्रखंड कार्यालय का जर्जर भवन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।