देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
अरवल, निज संवाददाता। सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि युवक देसी शराब लेकर जा रहा है।

अरवल, निज संवाददाता। सदर थाने की पुलिस टीम द्वारा देशी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार किया गया है। सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि युवक देसी शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम भेज कर युवक को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से 5 लीटर देसी शराब बरामद हुई है। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम सनी कुमार है जो सकरी का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक के मोटरसाइकिल को भी जप्त कर थाना लाया गया है। दूसरी ओर तिवारी गैंग के लीडर गुड्डू तिवारी को गिरफ्तार किया गया था एवं चोरी किए गए रुपए में से 20000 रुपए बरामद किया गया था। न्यायालय के आदेश के आलोक मे रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के तीतरा गांव के निवासी राम प्रवेश सिंह को पैसा वापस किया गया है। सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि गुड्डू तिवारी के द्वारा शिक्षक राम प्रवेश सिंह से 50000 रुपए की चोरी की गई थी, जिसमें 20 हजार रुपए गिरफ्तारी के समय बरामद किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।