Police Crackdown on Illegal Sand Mining in Hulasganj अवैध बालू उत्खनन के मामले में एक ट्रैक्टर एवं ट्राली जब्त, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Crackdown on Illegal Sand Mining in Hulasganj

अवैध बालू उत्खनन के मामले में एक ट्रैक्टर एवं ट्राली जब्त

हुलासगंज, निज संवाददाता। इसी क्रम में उदेरा स्थान बराज के पास पुलिस द्वारा की गई औचक छापेमारी में अवैध बालू उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया तथा एक ट्राली जिसमें बालू भरा हुआ था उसे भी जप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 22 April 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
अवैध बालू उत्खनन के मामले में एक ट्रैक्टर एवं ट्राली जब्त

हुलासगंज, निज संवाददाता। लगातार अवैध बालू उत्खनन के मामले हुलास गंज थाना क्षेत्र में कई जगहों पर उजागर होने के बाद पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी क्रम में उदेरा स्थान बराज के पास पुलिस द्वारा की गई औचक छापेमारी में अवैध बालू उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया तथा एक ट्राली जिसमें बालू भरा हुआ था उसे भी जप्त करके थाना लाया गया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई के कारण मौके पर सफलता मिली तथा एक बालू भरा ट्रौली भी बरामद कर लिया गया। ईंजन लेकर कारोबारी भागने में सफल हो गया। ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि हुलासगंज थाना क्षेत्र के गिने चुने जगहों पर अभी भी अवैध वालू उत्खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।