नंद के घर आनंद भयो जय हो नंद लाल की . . .
Agra News - जवाहर नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ महोत्सव में श्रीकृष्ण जन्म की कथा का मंचन किया गया। कथावाचक आचार्य सल्दीप कृष्ण भारद्वाज ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा सुनाई, जिससे पूरा...

जवाहर नगर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ महोत्सव में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्म की कथा का रसपान कराया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का मंचन भी किया गया। कथावाचक आचार्य सल्दीप कृष्ण भारद्वाज ने व्यासपीठ से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन किया। पूरा कथा पांडाल भगवान कृष्ण के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। महिलाओं ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत गए। लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती की। इस दौरान बाबूराम सविता, सुरेश साहू, डा. पवन माथुर, डा. हरिओम साहू, मीना चौहान, धीरज गुप्ता, दीपक सविता, प्रियांशू माथुर, शिवकुमार साहू, अनिल कुमार कुशवाह, योगेश राजपूत, पिन्टू, बबलू सविता, डा. हरि सविता, राजू साहू, कृष्णा आर्य, कैलाश शाक्य, रिषभ साहू, रोहित साहू, राकेश, कान्हा, अंकित, मोनू समेत अन्य मौजूद रहे।
श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू
कासगंज। सिढ़पुरा के कलानी गांव में शिव पार्वती मन्दिर में श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ व कथा का शुभारंभ हुआ। व्यास पंडित उत्कर्ष कृष्ण उपाध्याय श्रीधाम वृंदावन का जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, विधायक हरिओम वर्मा ने माला व पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। पहले दिन भागवताचार्य ने परीक्षत के जन्म की कथा का रस पान कराया। प्रदीप रघुनंदन, पीएन पराशर, गौरीशंकर शर्मा, रामासरे पचौरी, दिनकर राव चतुर्वेदी, महेश दुबे, प्रमोद मिश्रा, पीयूष कृष्ण दुबे, सचिन दुबे, संदीप पांडेय, अनीता उपाध्याय, के के मिश्रा, देवेन्द मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, आदेश उपाध्याय, सचिन, गोविन्द चतुर्वेदी, कार्यक्रम आयोजक कमांडो निर्मल उपाध्याय समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।