फायर सीजन को लेकर अलर्ट रहे अधिकारी
- एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए निर्देश फायर सीजन को लेकर अलर्ट रहे अधिकारीफायर सीजन को लेकर अलर्ट रहे अधिकारीफायर सीजन को लेकर अलर्ट रहे अधिकारी
चम्पावत, संवाददाता। एसपी अजय गणपति ने फायर सीजन को लेकर अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। मासिक अपराध गोष्ठी में उन्होंने लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। विगत माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। चम्पावत पुलिस लाइन में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई। एसपी अजय गणपति ने पुलिस मुख्यालय और रेंज स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों में शत प्रतिशत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। फायर सीजन में अग्निशमन अधिकारियों, थाना प्रभारियों को राहत बचाव टीम को तैयार रखने को कहा। पूर्णागिरी मेले भीड़-भाड़, संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाने, यातायात व्यवस्था को सुचारू करने, पिकेट, चीता आदि ड्यूटियां लगाने के निर्देश दिए। नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने, बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। गोष्ठी में सीओ चम्पावत वंदना वर्मा, सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा, कृष्ण सिंह मेहता, हयात सिंह, इंद्रजीत सिंह, विजय सिंह अधिकारी सहित सभी थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी शामिल रहे।
ये पुलिस अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
चम्पावत। सराहनीय कार्य करने के लिए एसआई योगेश सामंत को बेस्ट इम्पलोई ऑफ द मन्थ चुना गया। इसके अलावा एएसआई बलवंत खोलिया, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, पवन नाथ, विकास, दिव्यांशु पाल, गोपाल बरगली, कांस्टेबल बृजेश सिंह, सुमित राणा, कमल नाथ, त्रिलोक चंद, आनंद नेगी और अनवर अली को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।