Trent Share Target Price 6200 rupee given by UBS also upgraded rating 43% से ज्यादा टूट गया था टाटा का यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- खरीदो, 6200 रुपये का दिया है टारगेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trent Share Target Price 6200 rupee given by UBS also upgraded rating

43% से ज्यादा टूट गया था टाटा का यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- खरीदो, 6200 रुपये का दिया है टारगेट

  • विदेशी ब्रोकरेज हाउस UBS ने टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने ट्रेंट के शेयरों के लिए 6200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यूबीएस ने पहले कंपनी के शेयरों के लिए 4650 रुपये का टारगेट दिया था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
43% से ज्यादा टूट गया था टाटा का यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- खरीदो, 6200 रुपये का दिया है टारगेट

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर 5 दिन में 9% से अधिक उछल गए हैं। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि इस रिटेल कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) के मुताबिक, ट्रेंट के शेयर 6200 रुपये तक जा सकते हैं। यूबीएस ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों की रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड करके बाय (Buy) किया है। यानी, ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। यूबीएस ने ट्रेंट के शेयरों का टारगेट भी 4650 रुपये से बढ़ाकर 6200 रुपये कर दिया है।

52 हफ्ते के हाई से 43% से ज्यादा टूट गए थे शेयर
ट्रेंट (Trent) के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 43 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए थे। रिटेल कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर 2024 को 8,345.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर लुढ़कते हुए 9 अप्रैल 2025 को 4621.50 रुपये पर पहुंच गए थे। अगर पिछले छह महीने की बात करें तो टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 26 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 23 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। ट्रेंट के शेयर मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को 5419 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:एक और नए कारोबार में पूनावाला फिनकॉर्प की एंट्री, 400 रुपये के पार कंपनी के शेयर

5 साल में 1000% से ज्यादा की तेजी
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयरों में पिछले पांच साल में 1000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 486.15 रुपये पर थे। ट्रेंट (Trent) के शेयर 22 अप्रैल 2025 को 5419 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयरों में 320 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। दो साल में कंपनी के शेयर 290 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं।

ये भी पढ़ें:बाजार खुलते ही इस शेयर पर टूटे लोग, बोनस शेयर के साथ डिविडेंड भी दे रही कंपनी

दमानी के पास हैं 4507407 शेयर
दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी का ट्रेंट पर बड़ा दांव है। दमानी के पास इस रिटेल कंपनी के 45,07,407 शेयर हैं। कंपनी में दमानी की हिस्सेदारी 1.27 पर्सेंट है। दमानी ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए ट्रेंट पर दांव लगाया हुआ है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।