होम्योपैथिक चिकित्सक से झांसा देकर सोने की अंगूठी ठगी
Sambhal News - बुधवार की भोर में एक होम्योपैथिक चिकित्सक को दूध लेने जाते समय सोने की अंगूठी ठग ली गई। बाइक सवार युवक ने अंगूठी की तारीफ की और उसे दिखाने के लिए कहा। जैसे ही चिकित्सक ने अंगूठी दी, युवक उसे पहनकर भाग...

कोतवाली के सुभाष रोड पर बुधवार की भोर में डेयरी से दूध लेने जा रहे होम्योपैथिक चिकित्सक से सोने की अंगूठी ठग ली। चिकित्सक ने गुरुवार को कोतवाली में तहरीर दी है। बड़ा डाकघर निवासी ब्रजेश चंद्र कुमार की कुमार होम्यो हाल से दुकान है। वह रोजाना की तरह से सुबह 6.30 बजे सुभाष रोड स्थित त्यागी डेयरी से दूध लेने जा रहे थे। रायसत्ती मोहल्ले से कुछ आगे चलकर उनके पास बाइक सवार एक युवक पहुंचा। उसने चिकित्सक से कुछ देर बात की और इसी दौरान उनके हाथ की अंगूठी की तारीफ करने लगा। उसने चिकित्सक से अंगूठी दिखाने को कहा। चिकित्सक ने अंगूठी दिखाने के लिए दे दी। अंगूठी को युवक ने हाथ की एक अंगूठी में पहना और बाइक से स्टार्ट कर मालगोदाम रोड की ओर चला गया। तब चिकित्सक को ठगे जाने का एहसास हुआ। चिकित्सक ने बताया कि अंगूठी एक तोले की और नवरत्न से जड़ी हुई थी। चिकित्सक ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।