Drinking Water Supply Crisis in Fatehpur Panchayat Due to Damaged Pipeline सड़क पर बह रहा पीने का पानी, घरों में बनी लो प्रेशर की समस्या, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsDrinking Water Supply Crisis in Fatehpur Panchayat Due to Damaged Pipeline

सड़क पर बह रहा पीने का पानी, घरों में बनी लो प्रेशर की समस्या

-हरबर्टपुर नगर पालिका से लगी फतेहपुर पंचायत में पेयजल लाइन हो रखी है जगह-जगह क्षतिग्रस्त है जगह-जगह क्षतिग्रस्त विकासनगर, संवाददाता। हरबर्टपुर नगर प

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 22 April 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर बह रहा पीने का पानी, घरों में बनी लो प्रेशर की समस्या

हरबर्टपुर नगर पालिका से लगी फतेहपुर पंचायत को पीने के पानी की आपूर्ति करने वाली पेयजल लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण ऊंचाई वाले घरों में लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है। वहीं, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है। लगातार पानी बहने के कारण सड़क को भी नुकसान पहुंच रहा है। क्षेत्र में पेयजल लाइन एक दशक पहले बिछाई गई थी। इसके बाद से विभाग ने लाइन की कोई सुध नहीं ली। रख-रखाव के अभाव में पेयजल लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय निवासी विकास कुमार, शशिकांत, पुरुषोत्तम, निशांत राय, विजय सिंह ने बताया कि जल संस्थान की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से ऊंचाई वाले घरों में पानी नहीं चढ़ पाता। मुख्य सड़क पर पानी बहने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में शुरुआत के घरों में आधा घंटे तक पानी आता है, शेष करीब दो हजार की आबादी लो प्रेशर की समस्या से जूझ रही है। एक बाल्टी पानी भरना भी मुश्किल हो गया है। पेयजल लाइन क्षेतिग्रस्त होने की लिखित शिकायत एक सप्ताह पहले जल संस्थान कार्यालय में की जा चुकी है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विभाग की लापरवाही के कारण गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

उधर, जलकल अभियंता जयपाल चौहान ने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है। लाइन की मरम्मत कर पर्याप्त पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।