अति पिछड़ों को दिया जाए अलग से आरक्षण
Gangapar News - फूलपुर में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम चंद्र बिंद ने कहा कि बिंद, केवट, निषाद जैसी जातियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति बहुत खराब है।...

फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अति पिछड़े वर्ग में आने वाली जातिया जैसे बिंद, केवट, निषाद, कश्यप, गौड़, कहार, प्रजापति, पाल, नाई, विश्वकर्मा, राजभर, बियार, माली, मौर्य, भुज, चौहान, अंसारी, डफाली, हाशमी, तेली, कुरैशी आदि की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। शासन, प्रशासन में उनकी भागीदारी अत्यंत कम है। शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में लगातार पिछड़ती जा रही है। अति पिछड़ी जातियों को अलग से आरक्षण कोटा दिया जाए। उक्त बातें प्रगतिशील मानव समाज पार्टी द्वारा फूलपुर क्षेत्र के लतीफपुर, कटौता, फूलपुर नगर पंचायत आदि में निकाली गई अति पिछड़ा प्रदेश व्यापी रथयात्रा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम चंद्र बिन्द ने कही।
श्याम पति बिंद ने बताया कि यह अति पिछड़ा आरक्षण यात्रा आठ अप्रैल को भदोही से प्रारंभ होकर मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़ आदि जनपद में निकाली जा रहीं है। यात्रा में मौजीलाल बिंद, मदनचंद बिंद, महेंद्र कुमार बिंद, प्रेम बहादुर सिंह, राकेश कुमार जायसवाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।