अडानी के स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करेगी एयरटेल, 5G के लिए दोनों कंपनियों में बड़ी डील
- अडानी डेटा नेटवर्क्स ने 2022 में आयोजित नीलामी के जरिये करीब 212 करोड़ रुपये में 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था। बता दें कि अडानी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड, अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडयरी कंपनी है।
एयरटेल और अडानी समूह की कंपनी के बीच बड़ी डील हुई है। भारती एयरटेल ने मंगलवार को बताया कि वह अपनी सब्सिडयरी कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के साथ मिलकर अडानी डेटा नेटवर्क्स के पूरे 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के उपयोग का अधिकार हासिल करेगी। अडानी डेटा नेटवर्क्स ने 2022 में आयोजित नीलामी के जरिये करीब 212 करोड़ रुपये में 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था। बता दें कि अडानी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड, अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडयरी कंपनी है।
शेयर का हाल
स्पेक्ट्रम अधिग्रहण की घोषणा से पहले मंगलवार को भारती एयरटेल के शेयर 1.66% गिरकर 1,852.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की बात करें तो मामूली बढ़त के साथ 2444.75 रुपये पर बंद हुआ था।
किस इलाके के लिए करार
भारती एयरटेल लिमिटेड और उसकी सब्सिडयरी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड ने गुजरात (100 मेगाहर्ट्ज), मुंबई (100 मेगाहर्ट्ज), आंध्र प्रदेश (50 मेगाहर्ट्ज), राजस्थान (50 मेगाहर्ट्ज), कर्नाटक (50 मेगाहर्ट्ज) और तमिलनाडु (50 मेगाहर्ट्ज) में 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के उपयोग का अधिकार हासिल करने के लिए करार किया है।
अडानी डेटा नेटवर्क्स ने ₹212 करोड़ किए खर्च
अगस्त 2022 में अडानी डेटा नेटवर्क्स ने भारत की पहली 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान 26 GHz मिलीमीटर वेव बैंड में 400 MHz स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल का अधिकार हासिल किया। अडानी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड ने 20 साल के लिए वेव बैंड के लिए ₹212 करोड़ खर्च किए। यह गुजरात, मुंबई, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान तक फैला हुआ है।
अडानी डेटा नेटवर्क्स ने इस बात पर जोर दिया कि उसकी कंज्यूमर मोबिलिटी सेक्टर में प्रवेश करने की कोई योजना नहीं है और उसका इरादा इस स्पेक्ट्रम का उपयोग निजी नेटवर्क समाधानों के लिए करना है। स्पेक्ट्रम के तुरंत बाद अडानी डेटा नेटवर्क्स को अक्टूबर 2022 में एक्सेस सेवाओं के लिए एकीकृत लाइसेंस प्रदान किया गया। इस लाइसेंस ने कंपनी को पूरे भारत में व्यापक दूरसंचार सेवाएं प्रोवाइड करने के लिए अधिकृत किया।